Samsung Galaxy A15 : जहां एक तरफ हर एक स्मार्टफोन कंपनी चाहे वो ओप्पो हो या फिर विवो सभी फोन कंपनियां अपने स्टाइलिश लुक वाले फोन लॉन्च कर ग्राहकों के दिलों में जगह बना रही है. ऐसे में अपना दमखम रखते हुए धाकड़ स्मार्टफोन सैमसंग भी लॉन्च करने से पीछे नहीं है रहा है. Oppp के और Vivo के न्यू हैंडसेट को टक्कर देने के लिए Samsung ने लॉन्च किया है अपना एक सुंदर स्मार्टफोन, जिसका नाम है Samsung Galaxy A15 New स्मार्टफोन.
इस स्मार्टफोन से आप बेहतरीन क्वालिटी में फोटो खींच सकते हैं और वीडियो भी बना सकते हैं. इसके अलावा सैमसंग का दावा है कि इसका बैटरी बैकअप काफी अच्छा रिस्पांस देता है. जानकारी के अनुसार इसमें आपको काफी माइंड ब्लाइंड कॉलर ऑप्शन भी मिलने वाले है. आइए पूरी डिटेल्स से जाने इसकी पूरी डिटेल.
डिस्प्ले स्क्रीन
सबसे पहले Samsung Galaxy A15 Phone की डिस्प्ले की पूरी जानकारी आपको बताते है पूरे विस्तार से. इस फोन में आपको गोरिल्ला प्रोटेक्शन गिलास वाली बड़ी डिस्प्ले मिलेगी. यह डिस्प्ले आपको 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले होगी, जो 1080 x 2400 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन पर चलेगी. इस डिस्प्ले का 90Hz रिफ्रेश रेट होगा. वहीं इंटरनल स्टोरेज के मामले में इसमें आपको 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है.
कैमरा
इस सैमसंग के फोन में आपको बैक में दिया जाता है ट्रिपल कैमरा सेटअप. मैन कैमरा इसका अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस के साथ होगा. इसके अलावा फ्रंट में सेल्फी लवर्स के लिए शानदार फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. फोन की बैटरी भी एकदम तगड़ी है जो 5000mah की दी जा रही है.
Samsung Galaxy A15 की कीमत
कीमत के मामले में इस सैमसंग के Samsung Galaxy A15 New SMARTPHONE की कीमत आपको 15,990 से शुरू मिलेगी. इसके टॉप स्टोरेज वेरिएंट वाले मॉडल की कीमत इससे अधिक है. आपको इस फोन पर आसान किस्त यानि ईएमआई प्लान भी मिल जाएगा. जिसके तहत आप इस फोन को हर महीने की किस्त जमा करने वाले प्लान के जरिए अपना बना सकते है.
https://vidhannews.in/gadgets/new-smartphone-smartphone-gadgets-poco-realme-gadgets-news-04-10-2023-72434.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे