Home गैजेट्स Samsung Galaxy A25 का क्रेजी लुक, धांसू बैटरी संग अमेजिंग फीचर्स

Samsung Galaxy A25 का क्रेजी लुक, धांसू बैटरी संग अमेजिंग फीचर्स

Samsung Galaxy A25 : सभी मौजूदा चाइनीस फोन को टक्कर देने के लिए लॉन्च होने जा रहा है सैमसंग का तगड़ा धांसू स्टाइलिश लुक वाला सैमसंग गैलेक्सी a25 5G स्मार्टफोन.

Samsung Galaxy A25 : सबसे पुरानी फोन कंपनी यानी सैमसंग की बात की जाए तो, सैमसंग लोगों के दिलों में आज से नहीं बल्कि उस जमाने से बसी हुई है जब केवल कीपैड फोन ही चलते थे. लेकिन जैसे-जैसे जमाना आगे बढ़ा और टेक्नोलॉजी ने रफ्तार पकड़ी तो सभी स्मार्टफोन लॉन्च होने लगे. इसी कड़ी के अंदर सभी फोन को टक्कर देने के लिए सैमसंग भी जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करता हुआ दिख रहा है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि सैमसंग क्रेज़ी लुक वाला अपना नया हैंडसेट बहुत जल्दी पेश करने वाला है.

बता दे इस अपकमिंग सैमसंग के हैंडसेट का नाम है सैमसंग गैलेक्सी a25 Samsung Galaxy A25 खबर है कि इसमें आपको अमेजिंग फीचर्स के साथ-साथ धांसू बैटरी बैकअप मिलने वाला है. वही इस फोन में दिए गए बैक साइड कैमरा और फ्रंट कैमरा आपको अच्छी और बेहतरीन क्वालिटी में फोटो और वीडियो देंगे. हालांकि अभी यह पूरी तरीके से साफ नहीं हुआ है कि इसकी लॉन्च डेट क्या होने वाली है. लेकिन लीक हुई रिपोर्ट में कुछ जानकारियां सामने आई है.

Samsung Galaxy A25 के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर और स्पेसिफिकेशन कि अगर जानकारी दे तो रिपोर्ट में सामने आया है कि सैमसंग गैलेक्सी a25 में आपको एक डिस्प्ले बिल्कुल फुल गोरिल्ला ग्लास के साथ मिलेगी. जो 6.44 इंच के साथ दी जा रही है. यह डिस्प्ले आपको 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. इसके अलावा इंटरनल स्टोरेज इसका 8जीबी रैम के साथ दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 के आधार पर काम करेगा.

Samsung Galaxy A25 5G का बेहतरीन कैमरा

अगर आप शौक रखते हैं वीडियो बनाने का और फोटो लेने का तो सैमसंग का यह फोन आपके लिए एकदम मस्त रहने वाला है. इस फोन में आपको बैक साइड तीन कमरे का सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का शानदार क्वालिटी में दिया जाएगा.

Samsung Galaxy A25 की दमदार बैटरी

अब बात अगर इसमें मिलने वाली बैटरी की करें तो इसकी बैटरी एकदम तगड़ी रहने वाली है. जिसको आप एक बार में सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ चार्ज करके लंबा चला सकते हैं. इसमें मिलेगी तगड़ी 5,000 एमएएच दमदार बैटरी.

OnePlus12 इतनी कीमत के साथ होगा लॉन्च, जानें बैटरी बैकअप और कैमरा क्वालिटी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version