Samsung Galaxy S24 Series पर 53% डिस्काउंट, मात्र इतने रुपए में करें परचेज

Samsung Galaxy S24: सैमसंग का Samsung Galaxy S24 सीरीज इतनी प्रतिशत छूट के साथ करें ऑर्डर, महा बचत ऑफर अभी अपनाएं.

Samsung Galaxy S24: अगर आप सैमसंग स्मार्टफोन लवर्स है तो सैमसंग की एक सीरीज पर मिल रही है तगड़ी छूट. वैसे तो सैमसंग अपने फोन से आज से नहीं बल्कि कई सालों से लोगों के दिलों पर छाई हुई है. आज भी लोग सैमसंग के 5G न्यू स्मार्टफोन को इतना ही प्यार देते है, जितना कीपैड के जमाने में दिया करते थे.

यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि आज के मौजूदा समय में भी सैमसंग वीवो ओप्पो तक के फोन को जमकर कंपीटेशन दे रहा है. इसी बीच आपको बता दें अगर आप सैमसंग का Samsung Galaxy S24
Series वाला स्मार्टफोन लेने वाले है, तो अपको इसपर छूट मिलेगी. सैमसंग के इस सैमसंग गैलेक्सी s24 मॉडल को आप लाजवाब लुक और डिज़ाइन के साथ खरीद सकते है. इसके अंदर अपको बैक और फ्रंट कैमरा भी एकदम मस्त और जबरदस्त दिया जा रहा है. आइए जानते है इस फोन की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Samsung Galaxy S24 Series Display Specifications

सबसे पहले शुरू करते है
सैमसंग के इस फोन की डिस्प्ले से, इसमें अपको एक बड़ी वाली बेहतरीन स्क्रीन दी जा रही है. यह डिस्प्ले आपको 6.1 inch की Full HD Amoled Screen के तौर पर मिलेगी. जो अपको फुल एचडी के साथ में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ होगी. इसका डिस्प्ले आपको Snapdragon 8 Gen 1 Processor के साथ मिलेगा. जो अपको 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा.

Camera Quality

कैमरा क्वालिटी की अगर जानकारी दे तो अपको बता दें इसके अपको बेस्ट और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी दी जा रही है. इसके अंदर अपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसका दूसरा कैमरा अपको 12 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा इसका 10 मेगापिक्सल का दिया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के फीचर्स के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.

Price

आपको बता दे अगर आप इस फोन को लेने वाले है तो आपको इस मॉडल की कीमत लिस्ट मिलेगी 85,999 रुपए. लेकिन आपको फ्लिपकार्ट पर इसकी खरीदारी पर मिलेगा 53% का डिस्काउंट जिसके बाद अपको यह फोन 39,999 का पढ़ेगा.

200MP कैमरे क्वालिटी के साथ Redmi Note 13 Pro Plus करें परचेज, जानें डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles