Home गैजेट्स Samsung Galaxy S24 Vs Google Pixel 9: कौन किससे बेहतर, जानिए फीचर्स-कीमत...

Samsung Galaxy S24 Vs Google Pixel 9: कौन किससे बेहतर, जानिए फीचर्स-कीमत और लुक

Samsung Galaxy S24 Vs Google Pixel 9: सैमसंग गैलक्सी एस24 खऱीदें या फिर गूगल पिक्सल 9, इनमे से कौन सा फोन बेहतर है, आइए जानते हैं

Samsung Galaxy S24 Vs Google Pixel 9
Samsung Galaxy S24 Vs Google Pixel 9

Samsung Galaxy S24 Vs Google Pixel 9: अगर आप कोई दमदार प्रोसेसर और जबरदस्त कैमरे का फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके सामने ये दो विकल्प है सैमसंग गैलक्सी एस 24 और दूसरा गूगल पिक्सल 9..पर इन दोनों में भी कन्फ्यूज हो रहे है तो क्या करेंगे।

चलिए जानते हैं कौन सा फोन किससे बेहतर है और इनमे फीचर्स को लेकर क्या एक जैसा और क्या अलग और क्या खास हैं

Samsung Galaxy S24 Vs Google Pixel 9: कौन किससे बेहतर

Google Pixel 9

Google Pixel 9 फोन 12 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए Rs 79,999 से शुरू होता है।

Samsung Galaxy S24

Samsung Galaxy S24 फोन 8 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज के लिए Rs 62,999 से शुरू होता है।

Display

Google Pixel 9 में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है और Samsung Galaxy S24 में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

कैमरा सेटअप

Google Pixel 9 में 50 एमपी और 48MP कैमरा सेटअप शामिल किया गया है और Samsung Galaxy S24 में 50एमपी  10 एमपी 12MP कैमरा सेटअप भी दिया गया है।

कैमरा

Google Pixel 9 में 10.5MP का फ्रंट कैमरा है और Samsung Galaxy S24 में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर

Google Pixel 9 में Tensor G4 प्रोसेसर है और Galaxy S24 में Snapdragon 8 Gen 3 /Exynos 2400 प्रोसेसर है।

बैटरी

Google Pixel 9 स्मार्टफोन में 4700mAh बैटरी कैपिसिटी दी गई है और Samsung Galaxy S24 में 4000mAh बैटरी है।

Thickness and Weight

Google Pixel 9 और Galaxy S24 फोन की मोटाई और भार क्रमश: 8.5mm और 198 ग्राम तथा 7.6mm और 168 ग्राम है। जो ना ज्यादा और ना कम है फोन बिल्कुल एक्युरेट है।

लुक वाईज दोनों ही फोन अपनी-अपनी जगह बेहद खूबसूरत है जिनको आप पसंद कर खरीद सकते हैं। फोन अलग-अलग कलर लुक में आप खरीद सकते हैं।

फोन की ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर क्लिक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए http://Vidhannews.com से

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version