
Samsung Smartphone : सैमसंग के फोन हर बार अच्छे बैटरी बैकअप और अच्छे कैमरा क्वालिटी के साथ पेश होते है. मार्केट में जहां एक ओर चाइनीज फोन धूम मचा के दिख रहे है. तो वहीं दूसरी ओर सैमसंग आज भी अपनी धाक जमाकर अच्छी सेल्स के आंकड़ों में शामिल है.
सैमसंग ने फिर से लॉन्च करने की प्लान की है एक न्यू स्मार्ट फोन की, इस बार सैमसंग के न्यू फोन का नाम है Samsung Galaxy Edge Prime Specs, तो चलिए बताते हैं आपको सैमसंग के इस स्मार्ट फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में नीचे इस आर्टिकल में. साथ ही साथ इसका तगड़ा बैटरी बैकअप रिस्पांस भी जानते है.
Samsung Galaxy Edge Prime Specs Smartphone Features
सबसे पहले आपको इस फोन के इंटरनल स्टोरेज के बारे में जानकारी देंगे. इस फोन के अंदर आपको अलग अलग तीन वेरिएंट के स्टोरेज मिलने वाले है. इसमें आपको 8GB/12GB/16GB RAM के सपोर्ट के साथ 128GB/ 256GB/ 512GB ROM मिलने वाला है. वहीं इसके अंदर दिया गया टच स्क्रीन आपको फुल एचडी में मिलने वाला है. यह डिस्प्ले आपको 6.9-इंच की सुपर AMOLED Display मिलने वाली है.
Samsung Galaxy Edge Prime Specs Smartphone Camera
फर्स्ट कैमरा इसका 108MP प्राइमरी लेंस के साथ मौजूद है. सेकेंड्री कैमरा इसका 16MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ दिया गया है. तीसरा कैमरा इसका 8MP टेलीफोटो लेंस के साथ है. और चौथा कैमरा इसका 8MP मैक्रो स्नैपर के साथ है. इसका फ्रंट सेल्फी कैमरा भी अच्छी और बेहतरीन क्वालिटी में दिया गया है.
Samsung Galaxy Edge Prime Specs Smartphone Battery Backup
इस फोन का बैटरी बैकअप अच्छा और शानदार है, इसमें आपको दी जा रही है 8000mAh का तगड़ी बैटरी जो की फास्ट चार्ज के साथ 150W में सपोर्ट करने वाली है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें