
Samsung Galaxy King: सैमसंग एक ऐसी पुरानी और टिकाऊ दमदार स्मार्टफोन कंपनी है. जिसपर लोग हमेशा से भरोसा करते हुए आए है. जहां एक ओर अब नए नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो रहें है. वहीं दूसरी साइड सैमसंग भी सभी चाइनीस फोन कंपनियों को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है.
एक बार फिर सैमसंग ने जबरदस्त टक्कर देते हुए मार्केट में अपना एक न्यू फोन लॉन्च कर डाला है. इस बार सैमसंग ने जिस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है उसका कैमरा एकदम धांसू और बेहतरीन क्वालिटी वाला है.
इस खबर में जिस सैमसंग के न्यू स्मार्टफोन की हम बात कर रहे हैं उस सैमसंग के स्मार्टफोन का नाम है Samsung Galaxy King 5G Smartphone. आइए आपको इस खबर में विस्तार से पूरी डिटेल में जानकारी देते है सैमसंग के इस Samsung Galaxy King 5G Smartphone के बारे में.
Samsung Galaxy King 5G Smartphone Features
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.85 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है. वहीं आपको ये डिस्प्ले फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलने वाली है. जो को आपके स्क्रीन की सॉलिड सुरक्षा करेगी.
फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये फोन Andorid 13 पर वर्किंग रहने वाला है. इस फोन में आपको तीन अलग अलग स्पेस वेरिएंट मौजूद मिलने वाले है. इसके अंदर आपको रैम के तौर पर 8GB/12GB और 16GB रैम मिलने वाली है. वहीं इंटरनल मेमोरी इसकी आपको 128GB/256GB और 512GB मिलने वाली है.
Samsung Galaxy King 5G Smartphone Camera
कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको फुल एचडी वाले कैमरे मिलने वाले है. इसके अंदर आपको पीछे की तरफ 4 कैमरा मिलने वाले है. पहला यानी कि इसका प्राइमरी कैमरा 108mp का होगा. दूसरा तीसरा और चौथा कैमरा इसका 50mp+8mp+5mp का दिया गया है. वहीं इसमें आपको फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 40mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy King 5G Smartphone Battery
बैटरी के मामले में इसमें आपको दमदार और पावरफुल बैटरी मिलने वाली है. इसमें आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7000 एमएएच की दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है.
Samsung Galaxy King 5G Smartphone Price
कीमत की अगर बात करें तो इंडियन मार्केट में इस फोन की कीमत लगभग 30 हजार रूपए है.