Home गैजेट्स ATM Fraud: क्या आप भी ATM से निकालते हैं कैश, तो फ्रॉड...

ATM Fraud: क्या आप भी ATM से निकालते हैं कैश, तो फ्रॉड से बचने के लिए जरूर करें ये 3 काम, रहोगे सेफ

ATM Fraud: ATM से कैश आप भी निकलाते होंगे, आपके साथ किसी तरह का फ्रॉड ना हो, उसके लिए लिए आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत होती है। दरअसल इन दिनों साइबर ठगी के मामले में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस लिए सावधान रहने की जरूरत है।

ATM fraud
ATM fraud

ATM Fraud: आजकल हर इंसान ATM से कैश निकालता है। पर आप जानते हैं कि ATM से कैश निकालते समय हमें सावधान रहने की जरूरत होती है क्योंकि आज कल फ्रॉड के कई मामले लगातर बढ़ रहे हैं। हम कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी चाहिए। अगर आप सावधानियों नहीं बरतते हैं तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। तो जब भी आप कैश निकालने एटीएम जाएं तो यहां दी गई 3 बातों का खास ध्यान रखें..

ATM Fraud: इन बातों का रखें खास ध्यान

एटीएम मशीन का कीपैड करें चेक

कई मामलें ऐसे सामने आएं है, जिनमे ATM पिन को चुराने के लिए ठग कीपैड के ऊपर ही एक कैमरे को फिट कर देते हैं और देखने में ये ATM का ही पार्ट दिखाई देता है पर इसमें एक प्लेट के ऊपर कैमरा लगा होता है। इसलिए आप इस बात का खास ध्यान रखें कि जब भी आप किसी ATM का यूज करें तो कीपैड को हाईड करने के लिए दूसरे हाथ हाँ इस्तेमाल करें, इससे अगर उपर कैमरा लगा भी होगा तो दिखाई नहीं देगा कि क्या पासवर्ड टाइप किया है।

ATM का कार्ड होल्डर चेक करें

एक और तकनीक का ठग इस्तेमाल करते हैं, ATM के कार्ड होल्डर पर ही ठग एक एक्स्ट्रा डिवाइस को सेट कर देते हैं, इससे वे आपके कार्ड का क्लोन बना लेते हैं। इसलिए आप जब भी किसी ATM का इस्तेमाल करें तो उससे पहले ATM का कार्ड होल्डर अच्छे से जरूर चेक करें। हमेशा ऐसे ही ATM का इस्तेमाल करें जहां गॉर्ड रहता हो।

Cash Dispenser

आजकल इन तरीकों के अलावा भी एक नया तरीका सामने आया है। कई केस सामने ऐसे आ गए हैं, जिनमें स्कैमर्स कैश डिस्पेंसर वाले एरिया/जगह को ही ब्लॉक कर देते हैं, इससे जब भी आप कैश निकालने के लिए ATM का इस्तेमाल करते हैं तो कैश आता ही नहीं है और आपके ATM से चले जाने के बाद तो स्कैमर्स बाद में इस कैश को निकाल लेते हैं।

ध्यान रखें ये बात

कैश निकलाते समय अपने आगे पीछे का भी पूरा ध्यान रखें। आजकल ATM में लूटपाट के कई मामले सामने आ गए हैं, इसलिए नए ATM या किसी ऐसी नई जगह पैसे निकालते समय काफी ध्यान रखें। गार्ड को अंदर देखकर ही एटी एम मशीन को यूज करने के लिए जाएं।

ये भी पढ़ें :  iPhone 11 Pro Max Offer: आईफोन 11 पर कई हजार का छप्पर फाड़ ऑफर, ऐसे मिलेगा फायदा..

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version