
Realme 10 Pro 5G : आजकल सभी चाइनीज फोन ने गैजेट्स सेक्शन में अपना कब्ज़ा कर रखा है. नए नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च होकर सभी के दिलों पर छाए हुए दिख रहे है. चाहे वीवो के फोन हो या फिर ओप्पो के हर एक फोन अच्छे और बिंदास हैंडसेट देकर अच्छी सेल्स कर रहे है.
लेकिन इसी सबके बीच ओप्पो और वीवो के फोन को टक्कर देने आ गया है अब Realme का न्यू स्मार्ट फोन जो कि 5G है. इन दिनों 5G फोन का क्रेज बहुत चलन में है. इसी को देख के realme ने अब लॉन्च किया है अपना एक न्यू 5G स्मार्टफोन. इस फोन का नाम है Realme 10 Pro 5G Smartphone.
Realme 10 Pro 5G Smartphone का लुक भी एकदम शानदार और अट्रेटिव है. साथ ही साथ इसके बैक में दिया गया कैमरा बिल्कुल उन लोगों को ध्यान में रख के डिजाइन किया गया है जो कि वीडियो और तस्वीरें लेने के शौकीन है. कुल मिलाकर इस फोन की कैमरा क्वालिटी भी एकदम जबरदस्त और फाड़ू दी गई है. आइए जानते है पूरी डिटेल इस फोन की नीचे इस खबर में.
Realme 10 Pro 5G Smartphone डीटिल्स
डिटेल्स में हम आपको सबसे पहले इस फोन में मिलने वाला इंटरनल स्टोरेज की जानकारी दे देते है. इस फोन के अंदर आपको मिलने वाला है तीन अलग अलग स्टोरेज स्पेस वेरिएंट. इसमें आपको मिलेगा 6GB, 8Gb और 12GB का रैम. वहीं इसके इंटरनल स्पेस में आपको मिलने वाला है 128GB और 256GB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन.
अब बात करें इस फोन की डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगी 6.7 इंच की फुल एचडी+ वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ सुपर टच स्क्रीन डिस्प्ले.
Realme 10 Pro 5G Smartphone Camera
आपको इस फोन में मिलने वाला है शानदार पीछे की साइड दो बेहतरीन कैमरे. पहला यानी की इसका प्राइमरी कैमरा जो होगा वो दिया जा रहा है 108 मेगापिक्सल का और दूसरा आपको इसका कैमरा दिया जा रहा है 2 मेगापिक्सल का. फ्रंट के अंदर आपको दिया जा रहा है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.
Realme 10 Pro 5G Smartphone Price Range
Realme के इस फोन की कीमत की अगर बात की जाए तो बाजार में इसकी कीमत आपको पढ़ने वाली है लगभग ₹19,999.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें