Home गैजेट्स Share Location Without Internet: इंटरनेट के बिना कर सकते हैं लोकेशन शेयर,...

Share Location Without Internet: इंटरनेट के बिना कर सकते हैं लोकेशन शेयर, करना होगा ये काम

Share Location Without Internet: आप भी परिवार या दोस्तो संग कहीं ऐसी जगह गए हैं जहां नेटवर्क काम ठीक से नहीं कर रहा है तो आप वहां से भी अपनी लोकेशन को शेयर कर सकते हैं।

Share Location Without Internet
Share Location Without Internet

Share Location Without Internet: बड़ी कंपनियां कितना भी दावा करती हो कि नेटवर्क सप्लाई काफी बेहतरीन है, उसके बावजूद भी कई लोकेशन या जगहें ऐसी होती है, जहां नेटवर्क की परेशानी हो जाती है और ऐसे में आपका कहीं पता नहीं होता कि आप कहा हैं!

अगर आप भी पहाड़ों पर घूमने जाते रहते हैं और इंटरनेट नहीं होने के वजह से बार-बार परेशान होते हैं तो आज की खबर आपके लिए बेहद काम की है। इंटरनेट इशू को कैसे सोल्व कर सकते है। यहां जानें कि आप बिना इंटरनेट के किसी अपने को लोकेशन कैसे शेयर कर सकते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा, आइए जानते हैं

लोकेशन ऐसे शेयर करें..

कंपास ओपन करें

सबसे पहले आप इसके लिए अपने फोन में कंपास ओपन करें और उस पर क्लिक करें और इसके बाद 1 से 2 मिनट का इंतजार करें जैसे ही वो इसको ऐक्सेप्ट करें आप उसको आगे फॉरवर्ड करें।

लैटिट्यूड और लॉन्गिट्यूड

उसके बाद इसके नीचे आपको लैटिट्यूड और लॉन्गिट्यूड शो हो रहे हैं उन पर सिलेक्ट करते हुए लॉन्ग प्रेस करें, इसे कॉपी करके रख लें

SMS भेंजे

आप जिस भी पर्सन को अपनी लाइव लोकेशन को भेजना चाहते हैं उसे एसएमएस सेक्शन पर जाकर वहां पेस्ट कर दें, इसके बाद वो मैसेज सेंड करें। आसानी से मैसेज सेक्शन में जाने के बाद आप आराम से उसको भेज पाएंगे।

Google Maps

जिसको ये मैसेज रिसीव होगा उसे भी ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस वो मैसेज कॉपी करना है और गूगल मैप्स पर जाना है।

चल जाएगी इजेक्ट लोकेशन पता 

मैप्स पर जाने के बाद जो मैसेज भेजा है उस पेस्ट करना है, जैसे ही सामने वाला शख्स लोकेशन पर एंटर करेगा आपकी इग्जैक्ट लोकेशन का पता उसे चल जाएगा और इस तरह आप अपनी लोकेशन को शेयर आराम से बिना किसी परेशानी के कर पाएंगे।

आप देश के किसी भी कोने में क्यू ना हो। पर अगर आप अपनी लाइव लोकेशन को बिना इंटरनेट के शेयर करना चाहते हैं तो ये बेहद ही आसान तरीका आपके बहुत काम आएगा।

इसलिए बिना किसी झंझट के आप अपनी लोकेशन को अपनों को भेज सकते हैं।

Thanks For Reading

यह भी पढे- http://Google Pixel 8 Discount: बंपर डिस्काउंट, Flipkart पर Pixel 8 पर छप्परफाड़ बचत, पूरे 6000 रूपये का मिलेगा फायदा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version