Honor X50 की एंट्री पर पसरा सन्नाटा, 100MP कैमरा के साथ झन्नाटेदार फीचर्स

Honor : हर एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आपने लेटेस्ट किलर लुक वाले स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही है

Honor : हर एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आपने लेटेस्ट किलर लुक वाले स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही है. खासकर अगर चाइनीज फोन कंपनियों की बात की जाए तो हर एक चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी एक से बेहतरीन एक नए हैंडसेट उतार रही है. वीवो ओप्पो वन प्लस आदि जैसी सभी स्मार्टफोन कम्पनियां जहां एक ओर आगे बढ़ रही है. इसी बीच Honor स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भी लॉन्च कर दिया अपना नया स्मार्टफोन.

Honor ने इस बार लॉन्च किया है Honor X50 Smartphone , इससे पहले Honor का Honor X4 पिछले साल लॉन्च हो चुका है. लेकिन अब आगे बढ़ते हुए Honor X50 लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी द्वारा दावा है कि इस न्यू honor के फोन में पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिले वाले है. आइए जानते है पूरी जानकारी इस फोन की नीचे विस्तार से.

Honor X50 Full Details

पूरी डिटेल से जानकारी इस स्मार्टफोन की आपको दे देते है. बता दें इस Honor X50 स्मार्टफोन में आपको दिया जा रहा है 6.67-इंच का AMOLED + Full HD डिस्प्ले, जो कि फुल्ली डिजिटल और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ है. वहीं इस स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको दिया जा रहा है 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज .

Honor X50 Camera

इस फोन में आपको यानि Honor X50 स्मार्टफोन में आपको वीडियो और फोटो के लिए दिया जा रहा है पहला कैमरा यानि प्राइमरी कैमरा 100-मेगापिक्सल का दिया जा रहा है.

Honor X50 Battery

फोन की बैटरी की जानकारी दे तो आपको इसके 5,100mAh की दमदार और धांसू बैटरी है दी जा रही है.

Honor X50 Price

कीमत की जानकारी दें तो इस फोन की कीमत आपको मिलने वाली है 11300 रुपए की.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles