Home गैजेट्स Slow Internet Problem: इस धीरे रेंगते हुए इंटरनेट से आप है परेशान,...

Slow Internet Problem: इस धीरे रेंगते हुए इंटरनेट से आप है परेशान, जरूरी काम जाते हैं रूक तो सेटिंग्स में करें ये बदलाव

Slow Internet Problem: इंटरनेट आज जरूरत की पहली चीज हो गई है और अगर यही रूक रूक कर काम करने लगे तो दिमाग खराब हो जाता है।

Slow Internet Problem: फोन हमारे हाथ में हमेशा रहता है और फोन में इंटरनेट की वजह से कई काम होते हैं और अगर इंटरनेट रूक रूक कर काम कर रहा तो मूड वैसे ही ऑफ हो जाएगा। और कोई भी काम नहीं बन पाएगा।

अगर आप अक्सर अपने फोन में Slow Internet से परेशान रहते है तो आप अपने फोन में सेटिंग्स में ये चेज कर Internet की स्पीड को बढ़ा सकते है, पर आज की ये खबर बेहद काम की है अगर आप भी इस तरह से परेशान है तो कुछ आसान स्टेप्स को बदलकर आप इस सेटिंग्स को चेंज कर सकते हैं..

Airplane Mode चालू और बंद करें

इंटरनेट क्लीयर तरीके से नहीं आ रहा है तो फिर क्या करेंगे, परेशान हो रहे तो चलिए आपको सबसे पहली टिप्स बता देंते हैं आपको एयरोप्लेन मोड चालू और बंद करें इससे पीछे रूकी लाइन खुल जाएगी और आपका इंटरनेट फ्लो में काम करने लगेगा।

Network Mode बदल लें

5G/4G/3G/2G में से Network Mode जरूर बदलें इससे ये होगा कि अगर आप बदल कर देखते हैं तो इससे नेटवर्क की सेटिंग्स बिल्कुल सीधे से आ जाएगी और रूका हुआ नेट फिर काम करने लगेगा।

डेटा सेवर बंद करें

अगर आपके फोन का डेटा सेवर ऑन हो तो आप उसको तुरंत बंद कर दे क्योंकि उस की वजह से भी इंटरनेट स्लो हो जाता है और परेशानी बढ़ जाती है इसलिए इस बात का ध्यान खास रखें कि आपको डेटा सेवर बंद कर दें।

Background apps को बंद करें

सभी खुली हुई बैकग्राउंड्स ऐप को बंद कर दें और किसी भी तरह की कोई परेशानी ना होने दे इससे समस्या और बढ़ जाएगी और इंटरनेट स्लो हो जाएगा इसलिए जितना हो आप उसको ऑन ना करें।

Software और Apps को अपडेट करें।

जितने भी सॉफ्टवेयर आपके फोन में हैं उसको ऑफ करके रखें इससे एक्सट्रा इंटरनेट की खपत नहीं होगी और आपके फोन का इंटरनेट पूरी तरह से क्लीयर हो जाएगा और इसकी स्पीड बढ़ जाएगी।

ब्राउज़र से Cache और Cookies साफ़ करें

Cache और Cookies हमेशा स्पीड को रोकते है इससे आपका फोन भर जाता है और वो धीरे हो जाता है इसलिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना होता है कि किस तरह से आप इनको साफ करके फोन में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाते हैं।

इन सेंटिग्स को चेज करने से आप को स्पीड में सुधार हो सकता है।

ये भी पढ़े- Earning Tips and Tricks: करनी है YouTube से लाखों-करोड़ो की कमाई, बहुत आसान है तरीका, बस करें ऐसे काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version