Home गैजेट्स Smartbelt For Health: इस स्मार्ट बेल्ट के क्या कहने! आपकी सेहत का...

Smartbelt For Health: इस स्मार्ट बेल्ट के क्या कहने! आपकी सेहत का भी रखती है खास ध्यान, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Smartbelt For Health: स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और कई गैजेट को स्मार्ट फॉर्मेट में देखा होगा, पर आपने कभी स्मार्ट बेल्ट देखा, चलों बताते हैं ऐसी किसी खास चीज के बारे में..

Smart Belt
Smart Belt

Smartbelt For Health: स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच कई गैजेट्स हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं। इनका हमारे दैनिक जीवन में काफी उपयोग होता है। पर इसके साथ ही अब बेल्ट भी बाजार में आ गई है। ये कोई आम बेल्ट ब्लकि एक स्मार्ट बेल्ट है। सुंदर दिखने के साथ-साथ ये आपकी सेहत का भी पूरा ध्यान रखती है। चलिए जानते हैं इस स्मार्टबेल्ट के बारे में

Smartbelt For Health: जानें फीचर्स

स्मार्ट बेल्ट का नाम

हां वहीं बेल्ट जिसको हम पेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं। यहां आपको स्मार्ट बेल्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम WELT Smart Belt है। यह अपने आप में बेहद खास है। ऐप कनेक्शन के अलावा ये हेल्थ ट्रैकिंग भी करती है। इसमें 45 दिन का बैटरी बैकअप भी मिलता है।

बकल और स्ट्रैप्स में लगे हैं सेंसर

स्मार्ट बेल्ट के बकल और स्ट्रैप्स में सेंसर लगे होते हैं और ऐसे में यह आपकी डेली एक्टिविटी और हेल्थ को ट्रैक करता है। ये एक बेहद ही खास बेल्ट है जो आपके काम की है।

सिटिंग टाइम भी करता है नोटिफाई

यह स्मार्ट बेल्ट यूजर्स के बैठने को टाइम को रिकॉर्ड करता है और यह 30 मिनट पर इनएक्टिविटी का रिमाइंडर देता है।

ऐप कनेक्टिविटी का फीचर

यह स्मार्ट बेल्ट ऐप कनेक्टिविटी के साथ आता है और ऐसे में यूजर्स के हेल्थ ट्रैकिंग डेटा को मोबाइल ऐप पर दिखाता है। साथ ही इसके अलावा नोटिफिकेशन आदि भी देता है।

चार्ज करना है जरूरी

Welt के इस स्मार्ट बेल्ट को चार्जिंग करने की जरूरत पड़ती है और इसके लिए यूजर्स को एक केबल मिलती है, जिसकी मदद से वे बेल्ट को चार्ज करते हैं।

इतने दिन का बैकअप

बेल्ट मेकर्स कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 45 दिन का बैटरी बैकअप देता है। इस बैकअप के माध्यम से आप कामों को अंजाम दे सकते हैं। बेल्ट दिखने में जरूर आम जैसी है पर इसकी फीचर्स इसको दूसरों से अलग बनाती है।

ALso Read- Useful Gadgets For School-College Students: स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट के लिए पर्फेक्ट ये 5 गैजेट्स, बेस्ट फ्रैंड बनकर रहेंगे साथ

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
Exit mobile version