Home गैजेट्स Smartphone Care Tips: फोन में गया पानी तो भूल कर ना करें...

Smartphone Care Tips: फोन में गया पानी तो भूल कर ना करें ये काम, नहीं तो हमेशा के लिए हो जाएगा डेड

Smartphone Care Tips: फोन हर किसी की जान होता है। पर अगर इसे कुछ नुकसान पहुचें तो सांसें लंबी खीचनें लगती है। खासकर जब कि फोन पानी में गिर जाएं।

Smartphone Care Tips: फोन सभी की आज के समय में सबसे पहली जरूरत है और इसका हम अपनी ही तरह बेहद ख्याल भी रखते हैं पर क्या जानें अनजानें में कई बार ऐसा हो जाता है कि हमारे फोन को नुकसान पहुंच जाता है। इनमें से ही है किअगर आपका फोन पानी में गिर जाए, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि अगर आपने गलती की, तो कहीं आपका फोन हमेशा के लिए डेड ना हो जाए तो चलिए जानते हैं

बता दें कि ज्यादातर फोन्स आज के वक्त में वाटर रजिस्टेंस नहीं होते हैं। कुछ ही फोन खासकर फ्लैगशिप IP रेटिंग के साथ आते हैं। ऐसे में आपको अपने फोन को सेफ रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. अगर आपका फोन पानी में गिर गया है, तो आप सबसे पहले इसको तभी ऑफ कर दें। इससे होगा ये कि फोन में इलेक्ट्रिसिटी का फ्लो रुक जाएगा और आपका फोन खराब नहीं होगा।

2. फोन गीला हो जाने पर उसको सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें क्योंकि ऐसा करने पर ये आपके फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि हेयर ड्रायर की वजह से फोन गर्म होगा। फोन में कई ऐसे पार्ट हैं, जो हीट सेंसिटिव होते हैं और ऐसे में अगर आप हेयर ड्रायर से फोन को सुखाते हैं, तो कोई ना कंपोनेंट खराब होने के चॉन्सेस बने रहते हैं।

3. इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपका फोन में पानी जाने के बाद आपको इसे तुरंत चार्ज पर नहीं लगाना है। जब तक फोन से पूरी तरह से पानी ना सूख जाएं तब तक चार्जर लगाने की गलती ना करें। इसकी वजह से भी फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

4. फोन को पानी में फोन के गिरने के बाद सुखाने के लिए चावल में ना रखें, ऐसा करना भी आपको मुश्किल में डाल सकता हैं। क्योंकि चावल में काफी धूल और छोटे चावल के हिस्से होते हैं, जो फोन के अंदर जा सकते हैं। इनकी वजह से स्मार्टफोन के पोर्ट्स ब्लॉक हो सकते हैं।

5. एक और जरुरी बात आपको ध्यान रखनी है कि अगर आपका फोन पानी में गिर जाएं या गीला हो जाएं तो फोन को धूप में भी ना रखें। इससे कंपोनेंट्स खराब हो सकते हैं और आपका फोन डेड हो सकता है।

Also Read-

Happy Married Life Tips: वैवाहिक जीवन में प्यार बने रहने और बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये जरुरी बातें, जिंदगी कटेगी आसान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version