Smartphone Changes in 2025: नया साल कुछ नया लेकर ही आता है। 2025 में स्मार्टफोन कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जो यूजर्स ने कभी सोचे भी नहीं होंगे। नया साल शुरू हो गया है। स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए मॉडल लॉन्च को तैयार हैं। पर साल में अपने यूजर्स को नया एक्सपीरिएंस देने के उद्देश्य से कंपनियां 2025 में डिजाइन, फीचर्स और कैमरा को लेकर स्मार्टफोन में कुछ खास चैन्सजें करने जा रही है, आइए जानते हैं..
Smartphone Changes in 2025: होंगे ये बदलाव
फोन में मिलेगी बड़ी बैटरी
अभी तक फोन 5000mAh बैटरी के साथ बाजार में आ रहे थें। पर अब यह बात पुरानी हो गई है। इसलिए साल 2025 में फोन के पॉवरफुल बैकअप के लिए इनमें 6000mAh और 7000mAh बैटरी वाले फोन मिलेंगे, इनकी फास्ट चार्जिंग भी यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करेगी।
स्लिम डिजाइन
कंपनियों ने अब तक ये रिसर्च किया है कि यूजर्स फोन को स्लिम लुक में ज्यादा पसंद करते हैं और इसी के लिए पहले से ज्यादा स्लिम डिजाइन बाजार में पेश हो जाएंगे।
AI फीचर्स
सन्र 2024 में केवल प्रीमियम और फ्लैगशिप फोन के साथ ही एआई फीचर्स को लैस किया जा रहा था लेकिन अब सस्ते फोन में भी आपको एआई फीचर्स मिल सकते हैं। ये भी बजट यूजर्स के लिए एक शानदार बात होंगी कि कम पैसों वाले फोन में आप ऐआई फीचर्स का मजा ले पाएंगे।
सिक्योरिटी मिलेगी पहले से पर्फैक्ट
स्मार्टफोन कंपनियां अब फोन को और भी ज्यादा सिक्योर बनाने पर काम कर रही हैं। ऐसे में आपको ज्यादा स्मार्टफोन सिक्योरिटी फीचर्स देखने मिल सकते हैं।
स्मार्टफोन लत दूर करने वाले सॉफ्टवेयर फीचर
स्मार्टफोन की लत को दूर करने वाले फीचर्स भी अब फोन में आने लगेंगे। आजकल रील-वीडियो को लेकर बच्चे भी बहुत आगे चल रहे हैं इसी के मद्देनजर अब मार्केट में बढ़ेंगे। इन फीचर्स की मदद से स्मार्टफोन की लत को दूर करने में मदद मिलेगी।

