Smartphone Tips: स्मार्टफोन Box का खाली डिब्बा ‘बेकार’ समझकर मत फेंकना। इसके इस्तेमाल को जानकर रह जाएंगे दंग

Smartphone Tips: अक्सर स्मार्टफोन खरीदने के बाद लोग इसके डिब्बे को इग्नोर कर देते हैं। पर आपको पता ये भी बहुत काम का होता है।

Smartphone Tips: जब हम कोई नया फोन लेकर आते हैं तो अक्सर उसके डिब्बे को फेंक देते हैं या साइड में डाल देते हैं, पर क्या आप जानते हैं ये बहुत काम का होता है। किन क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन का खाली डिब्बा भी काफी काम का होता है। से कई काम हैं जो सिर्फ आप अपने स्मार्टफोन के खाली डिब्बे से कर सकते हैं।

इन बातों का रख ना होगा खास ध्यान

  • सबसे पहले तो आप ये जानिए कि वारंटी एंड रिपेयर के लिए इस स्मार्टफोन के डिब्बे पर फोन का सीरियल नंबर और IMEI नंबर जैसी कई जरूरी जानकारियां लिखी होती हैं। जो हम याद तो रख नहीं पाते पर इस डिब्बे के माध्यम से ही अपने पास संभाल कर रख सकते हैं।
  • अगर आपका फोन चोरी हो जा तो फिर आप क्या करेंगे तब भी आपको फोन चोरी होने जैसी स्थिति में डिब्बा ही IMEI नंबर का एकमात्र ऑप्शन बचता है। क्योंकि हम पहले से IMEI लिखकर नहीं रखते हैं।
  • एक और बात ये जरूरी होती है कि आप अगर अपना पुराना स्मार्टफोन बेच रहे हैं, तो खरीददार को उसका डिब्बा देना पड़ सकता है इससे होने से डिवाइस की वैल्यू बढ़ जाती है। और ये बेहतरीन डील का पार्ट भी बन सकता है।
  • खाली डिब्बे के एक और खास यूज ये है कि अन्य छोटे सामान और एक्सेसरीज को घर में रखने के लिए इसको यूज में लिया जा जा सकता है, इसमे हैं जैसे कि केबल, चार्जर, ईयरफोन समेत गारंटी कार्ड, बिल आदि।
  • डिब्बे को रिसाइक्लिंग करके भी आप एक बड़ा काम कर सकते हैं पर्यावरण संरक्षण में इसे आपका भी योगदान हो जा सकता है।
  • फोन के डिब्बे को संभाल कर रखने की आदत से भी मतलब निकलकर ये आता है कि आप अपनी चीजों के लिए जागरुक रहते हैं और हर छोटी-बड़ी चीज का भी ध्यान रखते हैं, जो अपने आप में एक बड़ी खबर है।
  • इसके साथ ही फोन का बॉक्स आपके लिए जरूरी इसलिए भी हो सकता है क्योंकि आने वाले गैस्ट जब इसको रखा हुआ देखते हैं तो समझते हैं कि सामने वाला इस ब्रांड के फोन का इस्तेमाल करता है।

ये भी पढ़े- http://Geyser Room Heater Discount: छप्परफाड़ ऑफर, 50% से ज्यादा की छूट पर खऱीदें गीजर और रूम हीटर, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles