
Smartphone Tips & Tricks: क्या आप भी फोन पर आने वाले विज्ञापनों से परेशान हैं? तो आज हम आपके लिए एक कमाल की सेटिंग लाये हैं जिसके बाद आपको फोन पर एड्स नहीं दिखेंगे। फोन यूज करते समय कुछ चीज़ों से बहुत परेशानी होती है। सबसे पहले तो ये कि अगर फोन में ठीक से इंटरनेट ना आए, तो चिड़चिड़ाहट होती है और दूसरा अगर किसी काम के बीच में बार-बार विज्ञापन या ऐड आए तो ये भी परेशानी का सबब बन जाते हैं।
विज्ञापन देखना कोई नहीं चाहता और स्पेशली तब जब आप कोई बहुत ज़रूरी काम कर रहे हों। एंड्रॉयड फोन पर अगर बार-बार ऐड आने से यूजर्स को गुस्सा तो आता ही है, लेकिन उनको ये पता नहीं होता कि इस विज्ञापनों को बंद भी किया जा सकता है। आप चाहें तो इन ऐड को हमेशा के लिए ब्लॉक किया जा सकता है, तो आइए जानते हैं इसका आसान तरीका क्या है…
सर्च इंजन पर खोजी गई चीजों पर सभी विज्ञापन आधारित होते हैं। गूगल हमारे सर्च करने के मुताबिक उससे जुड़े ऐड को दिखाता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपने फोन परफिटनेस संबंधित कुछ सर्च किया तो थोड़ी ही देर बाद उसी से आप देखेंगे कि आपको इससे जुड़ी या डायट को लेकर ऐड दिखने लगेगी. लेकिन अच्छी बात ये है कि फोन में एक ऐसी सेटिंग भी मिलती है, जिससे फोन पर भी विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे.
Smartphone Tips & Tricks: ऐसे करें Setting
Step 1 – इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं।
Step 2 – यहां से Network एंड Internet ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
Step 3 – इसके बाद Advance और फिर Private DNS सेलेक्ट करें।
Step 4 – इसके बाद प्राइवेट DNS में dns.adguard.com ऐड करें।
इसे ऑन करते ही आपको ब्राउजर में Ads के पॉप-अप नहीं दिखेंगे। आपको फोन पर किसी भी तरह की कोई ऐड नहीं दिखाई देंगे।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे