Smartphone Under 13000: फोन बाज़ार में हर वर्ग के व्यक्ति के लिए हर रेंज का फोन उपलब्ध है। वैसे भी सबका अपना बजट होता है। आज की खबर उनके लिए बेहद खास है जिनका बजट 12 हजार से 13 हजार तक का है। कई बड़ी कंपनियां जैसे सैमसंग, रियल मी, रेडमी सब बेहतरीन कंपनियां है और इनके कई मॉडल ऐसे है, जो आपके बजट में ही शानदार व जबरदस्त फीचर्स के साथ है।
कई बड़ी कंपनियों जैसे वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियलमी, मोटोरोला के कई फोन ऐसे भी होते है जो बजट में आते हैं, अगर आपका बजट 12 से 13 हजार रुपये है, तो चलिए आज हम आपको शानदार ऑफर के बारे में बताएंगे। चलिए आज की इस खबर में हम आपको 13000 रूपये के अंदर के कुछ ऑप्शन देने जा रहे हैं…
Smartphone Under 13000: Poco M4 Pro
पोको के एम 4 प्रो की बात करें तो इसकी कीमत 10,999 रुपये है और इसके अलावा फोन में AMOLED डिस्प्ले के साथ-साथ मीडियाटेक ऑक्टा-कोर Mali G57 MC2 भी शामिल है। इस फोन में ट्रिपल कैमरे का जबरदस्त सेटअप दिया है। और इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल, दूसरा प्राइमेरी कैमरा और तीसरा 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है, वहीं इसमें पॉवर के लिए 5000 mah की बैटरी भी दी गई हैं।
Smartphone Under 13000: Realme Narzo 50
सबसे पहले आपको इसकी कीमत बताएं तो ये 10,899 रुपये की है और इसमें मीडियाटेक Helio ऑक्टा-कोर भी दिया गया है। फोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है। साथ ही इस फोन में पॉवर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Air Conditioner on Amazon Sale: 70 हजार का एसी 40 हजार से भी कम में, मौका छूट ना जाए।
Smartphone Under 13000: Xiaomi Redmi Note 10T 5G
शयोमी के इस फोन की कीमत की बात करें तो ये 12,999 रुपये में आप खरीद सकते हैं। इस फोन की फीचर्स की बताएं तो Dimensity 700 SoC प्रोसेसर के साथ ही इसमें 90Hz का हाई रिफ्रेश रेट और LCD डिस्प्ले भी शामिल किया हुआ है।
Smartphone Under 13000: Samsung Galaxy F23 5G
सैमसंग के इस फोन की बात करें तो इसकी कीमत 12,499 रुपये में लिस्टेड है साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6.6 इंच का 440ppi TFT डिस्प्ले इस फोन में दिया हुआ हैं।
ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप भी इसमे दिया गया है। सेल्फी के शौकीन 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से काम चला सकते हैं।
अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।