Home गैजेट्स Smartphone Under Rs 7000: सिर्फ 7 हजार रूपये में अभी लाएं ये 50...

Smartphone Under Rs 7000: सिर्फ 7 हजार रूपये में अभी लाएं ये 50 मेगापिक्सल कैमरे शानदार फोन

Smartphone Under Rs 7000: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों कई स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील्स दे रहा है। इनमे कई फोन आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं, आइए जानते हैं..

Smartphone Under Rs 7000
Smartphone Under Rs 7000

Smartphone Under Rs 7000: बड़ी कंपनियां भी बजट का ध्यान रखते हुए सभी ग्राहकों के लिए हर रेंज का फोन बनाती है। ऑफर और डिस्काउंट के अलावा भी आप कई शानदार फोन ऐसे है, जिनको आप सस्ते में खरीद सकते हैं। अगर आप बजट ग्राहक है और सस्ते में फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर विकल्प हम लेकर आएं है। आज की खबर में हम आपको ऐसे 3 फोन की जानकारी देंगे जो 7 हजार से कम के बजट में आते हैं, आइए जानते हैं

Smartphone Under Rs 7000: फ्लिपकार्ट पर मिलेगी ऑफर

फ्लिपकार्ट पर इन दिनो शानदार डील के चलते ऐसे 3 धांसू फोन की जानकारी लेकर आएं है, जो 7 हजार से कम में आप पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।

Smartphone Under Rs 7000: POCO C55

फ्लिपकार्ट सेल में यह फोन अभी सिर्फ 6,499 रुपये में मिल रहा है और इसमें 6 GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज भी दी गई है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया है और उसी के साथ हीलियो G85 प्रोसेसर भी शामिल है। इस फोन में 120Hz टच सैंपलिंग रेट है।

इसका डिस्पले 6.71-इंच HD+ (720×1,650 पिक्सल) सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा है साथ ही 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है इस फोन में
कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, 4G, Bluetooth 5.1, GPS और Micro-USB का सपोर्ट मौजूद है।

Smartphone Under Rs 7000: Motorola e13

लिस्ट का दूसरा फोन Motorola e13 है, जिसे आप अभी सिर्फ 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं। ये फोन 4 GB RAM 64 GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन मे कई शानदार फीचर्स है इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Smartphone Under Rs 7000: SAMSUNG Galaxy M04

लिस्ट का आखिरी फोन SAMSUNG Galaxy M04 है जिसे आप 6,699 रुपये में अपना बना सकते हैं। मसंग गैलेक्सी M04 की फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया हुआ है और इसकी स्क्रीन के रिफ्रेश रेट की बात करें तो वो 90Hz दिया हुआ है और इसके अलावा प्रोसेसर भी काफी पॉवर फुल दिया हुआ है।

इस किफायती स्मार्टफोन में दमदार मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर को शामिल किया गया है, जिसे IMG PowerVR GE8320 GPU, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ शामिल है।

पढ़े- http://Phone Alert Tips: फोन कहीं भी रख कर भूल जाते हैं क्या? इस ट्रिक से साइलेंट फोन में भी बजेगी रिंग, नहीं पड़ेगा ढूढ़ना

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version