Home गैजेट्स Smartwatch Sale On Amazon: सस्ते में मिल रही ये महंगी स्मार्टवॉच, कीमत...

Smartwatch Sale On Amazon: सस्ते में मिल रही ये महंगी स्मार्टवॉच, कीमत 3 हजार से भी कम, जानें डिटेल

Smartwatch Sale On Amazon: अगर आप भी कम बजट में ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है।

 

Smartwatch Sale On Amazon: घड़ी पहनने का शौक बच्चे से लेकर बूढ़े सब में होता है। टेक बाजार में बड़ी कंपनियों से लेकर मिड-रेंज और छोटी कंपनियां की घड़ियां एक लंबी रेंज में देखी जा सकती है।

अगर आप किसी को गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं, तो Branded Smartwatch एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इनके साथ वॉरन्टी भी दी जा रही है और इनका बैटरी बैकअप भी काफी ज्यादा है।

अगर आप भी ब्लूटूथ कॉलिंग वाली सस्ती और एडवांस फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है क्योंकि बहुत ही सस्ती यानी कि सिर्फ 3 हजार रुपये तक के बजट में आपको एक से बढ़कर एक स्मार्टवॉच मिल जाएगी तो चलिए इन वॉच की डिटेल के बारे में..

ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच

1. Portronics Kronos X4 Price

Portronics Kronos X4 घड़ी 59 फीसदी छूट के बाद ये वॉच 2488 रुपये (एमआरपी 5,999 रुपये) में अमेजन पर बेची जा रही है इस अर्फोडेबल वॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स, ब्लूटूथ कॉलिंग, IP68 वॉटर रेसिस्टेंट और एचडी डिस्प्ले जैसे खास मिलते हैं।

2. NoiseFit Halo Price

इस वॉच पर 65 प्रतिशत की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद ये वॉच 2799 रुपये (एमआरपी 7,999 रुपये) में अमेजन पर मिल रही है और ये बेहद ही डिस्काउंट है।

3. NoiseFit Smartwatch: फीचर्स

ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के अलावा इस वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड्स, 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ और ऑलवेज ऑन-एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और ये बेहद शानदार वॉच है।

4. itel ICON 3 Price

इस वॉच को 73 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 1599 रुपये (एमआरपी 5,999 रुपये) में अमेजन पर बेचा जा रहा है। इस वॉच में एआई वॉयस असिस्टेंट, 170 से ज्यादा वॉच फैस, ब्लूटूथ कॉलिंग, स्क्रीन पासवर्ड, 15 दिनों का स्टैंडबाय और एमोलेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे।

beatXP Smartwatch

ये घड़ी भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। ब्लूटूथ कॉलिंग समेत इस स्मार्टवॉच में पूरे 100 स्पोर्ट मोड्स दिए गए हैं, जिन्हें आप एक क्लिक से इस्तेमाल कर सकते हैं।

और पढ़े- Upcoming Smartphone 2024: इस महीने लॉन्च होंगे कई शानदार फोन, फीचर भी होंगे दमदार

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version