
Spam Calls Alert: भले ही हमारी साइबर पुलिस कितनी भी स्ट्रांग हो फिर भी साइबर ठग किसी ना किसी रास्ते से ठगी कर ही लेते हैं। रोज इस तरह की नई-नई खबरों से अखबार भरा होता है। ऑनलाइन फ्रॉड के काफी मामले इन दिनों सामने आ रहे हैं।
स्कैमर्स लोगों को फोन कॉल्स, एसएमएस के जरिए अपने चंगुल में फंसा रहे हैं। फोन कॉल्स या फिर SMS के जरिए ठगी कर रहे हैं। आज कितने ही मामले ऐसे सामने आ रहे हैं, जिसमें लाखों-करोड़ों की चपत यूजर को लग जाती है और उसके पास हाथ मलने के सिवाय कुछ नहीं रह जाता है।
इन मामलों के लिए साइबर पुलिस जागरुक जरुर है पर फिर भी इन दिनों ये मामले काफी हाइलाइट हो रहे हैं। आपको बता दें कि इसमें डिजिटल अरेस्ट जैसे तमाम तरीके शामिल हैं, जिसका यूज ठग कर रहे हैं।
डिजिटल अरेस्ट
डिजिटल अरेस्ट से ठगी के मामले लगातार परेशान करते जा रहे हैं और इसी के चलते सरकार ने कुछ नंबरों से आए कॉल को न उठाने की सलाह दी है।
इन नंबरों को उठाने से बचें
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने कुछ खास नंबरों से फोन ना उठाने की गाइडलाइंस जारी की है जैसे कि +77, +89, +85, +86, +84 से आने वाले फोन कॉल को उठाने पहले रुकें और सोचें। ये चंगुल में फंसाने के ऐसे नंबर है जिनके बाद इंसान फंस कर ही रह जाता है।
डीओटी ने किया आगाह
डीओटी ने कहा कि अगर इन नंबर्स से कॉल आए, तो संचार साथी की आधिकारिक वेबसाइट पर Chakshu की मदद से रिपोर्ट करें और ऐसे नंबर्स को तुरंत ब्लॉक कर दें।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं और अपनी मेहनत की कमाई भी गंवा सकते हैं। इसलिए इन नंबरों से बचना बेहद जरूरी होता है।
चक्षु पोर्टल
सरकार ने कुछ महीने पहले ही इस पोर्टल को शुरू किया था और इस पोर्टल से यूजर्स अपने फोन पर आने वाले फ्रॉड कॉल्स की रिपोर्ट कर सकते हैं। जिसके बाद संगठित टीम उस पूरे मामले की खोज बीन करती है और रिपोर्ट करने के बाद सरकार उस नंबर को ब्लैकलिस्ट कर देती है।