Home गैजेट्स Spam Calls Blocking Setting: स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान, तो...

Spam Calls Blocking Setting: स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान, तो ऐसे पाएं छुटकार, बस ऑन करें ये सेटिंग्स

Spam Calls Blocking Setting: इंसान कहीं जरूरी काम से बैठा हो या दिमाग कहीं लगा हो, तभी ये बेफिजूल की कॉल इंसान को बेवजह डिस्टर्ब कर देती है।

Spam Calls Blocking Setting
Spam Calls Blocking Setting

Spam Calls Blocking Setting: स्पैम कॉल सर दर्द बन गई है। कहीं आप किसी काम से बैठें हो या फिर दिमाग कहीं और लगा हो पर अचानक से कॉल आकर चिड़चिड़ाहट पैदा कर देती है। कभी क्रेडिट कार्ड तो कभी लोन के नाम पर तमाम Spam Calls आते रहते हैं और इन कॉल्स की वजह से यूजर्स कई बार बहुत परेशान हो जाते हैं, आइए जानते हैं इनसे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है..

Spam Calls से हैं परेशान

ऐसी कॉल्स से अगर आप बचना चाहते हैं तो इसके लिए Android फोन पर खास सेटिंग आती है। इस सेटिंग की सहायता से आप Spam Calls से बच सकते हैं।

ऑन करनी होगी एक सेटिंग

फोन की एक सेटिंग को बदलने से आपके फोन पर आने वाली स्पैम कॉल्स ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाती हैं और आज हम आपको इस खबर में इसी सेटिंग के बारे में विस्तार से बताएंगे और फिर क्या, ये कॉल ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएंगी और आपको इससे छुटकारा मिल जाएगा।

बहुत आसान है तरीका

  • इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के फोन ऐप या कॉलिंग वाले ऐप पर जाएं
  • यहां आपको ऊपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको सेटिंग पर क्लिक करना होगा और अब आपके सामने Caller ID और Spam का विकल्प भी दिया जाएगा, इस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • सेटिंग पर जाना होगा
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे। यहां पर आपको स्पैम नंबर्स के पहचान करने वाली सेटिंग को ऑन करना होगा।
  • फोन ब्लॉक कर देगा Spam Call
  • इसके बाद आपको Spam Calls को फिल्टर करने वाले ऑप्शन को ऑन करें
  • इस तरह से आप स्पैम कॉल्स को ऑटोमैटिक एक तरफ कर सकेंगे।
  • इस सेटिंग के ऑन होते ही आपके फोन पर आने वाली Spam Calls ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाती हैं।

अगर कोई नंबर पहले से स्पैम मार्क नहीं है, तो फोन उसे ब्लॉक नहीं करेगा और साथ ही इस फीचर के ऑन होने पर कई जरूरी कॉल्स भी ब्लॉक हो जाती हैं।

इन सेटिग्स को ऑन करके आपके फोन पर आने वाली सभी कॉल ऑटोमेटीकिली ब्लॉक हो जाएगी और किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।

जरूर पढ़े- http://Tech News: बारिश में नहीं सूख रहे कपड़े, तो यह डिवाइस रहेगा काम का, इतनी है कीमत

 तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version