OnePlus : OnePlus के फोन दनादन बिक्री करते दिख रहे है. ऐसे में OnePlus भी दो कदम आगे चलते हुए अपने नए नए हैंडसेट लॉन्च करते हुए दिख रही है. एक बड़ा फिर लॉन्च हुआ है ऐसा स्टाइलिश और गज़ब का स्मार्टफोन जिसके कैमरे हर सेल्फी लवर और वीडियो बनाने वाले शौकीन लोगों के दिलों पर जादू करने वाले है.
जी हां दोस्तों अबकी बार लॉन्च हुआ है OnePlus का OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन. इसका लुक काफी सुंदर दिया गया है. बैक साइड वाले कमरे भी काफी स्टाइलिश और ब्यूटीफुल लुक में प्लेस किए गए है. बाकी की इसकी फुल डिटेल्स आइए जानते है नीचे इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से.
OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन की सारी जानकारी
सारी डिटेल्स OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन की आपको बता देते है. इसमें आपको एक बड़ी टच वाली फुल एचडी प्लस में 6.74 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगा. जो BOE Q9+ स्क्रीन के साथ 1.5K रिजॉल्यूशन और 2772×1240 पिक्सल में आएगी. साथ ही इस स्क्रीन का 120Hz रिफ्रेश रेट होगा जो 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस में आयेगी.
OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन की दमदार बैटरी
आपको बता दें इस फोन की बैटरी आपको एकदम दमदार और टिकाऊ मिलेगी जो 150W का SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आयेगी. खास बात यह है की कंपनी द्वारा यह दावा लोग जा रहा है की यह स्मार्टफोन केवल 17 मिनट में ही 100 प्रतिशत चार्ज हो जायेगा. और लंबा बैकअप देने में सफल रहने वाला है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें