Surf Youtube Without Internet: बिना इंटरनेट के भी Youtube पर देखिए वीडियो, आसान तरीका जानें यहां

Surf Youtube Without Internet: यूट्यब पर आप भी अगर बिना इंटरनेट के वीडियो देखना चाहते हैं तो आसान तरीका यहां जान लिजिए।

Surf Youtube Without Internet: खाली समय हो या ट्रेवलिंग टाइम, हर कोई फोन में टाइम बिताता है। पब्लिक प्लेस कोई भी हर जगह आपको फोन सर्फ करते हुए लोग नजर आ जाएंगे। अक्सर होता तो यह है कि जब कान में ईयरबड्स लगे हो या तो इंसान वीडियो और पोस्ट ही देखना पसंद करता है। दुनिया भर में फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब पर कई मनोरंजक कंटेंट मौजूद हैं और कई लोग फ्री समय में या खाना कहते हुए यूट्यूब पर स्ट्रीम करते हैं.
यात्रा करते समय भी मनोरंजन के लिए यूट्यूब देखा जाता है।

ट्रेन या बस में सफर करते समय नेटवर्क की समस्या रहती है और इसके कारण यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग मुश्किल से हो पाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप बिना इंटरनेट के यूट्यूब स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके लिए यूट्यूब ने ऑफलाइन मोड ऑप्शन दिया है। जिस मूवी या गाने को सुनना या देखना चाहते हैं, उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और ऑफलाइन देख सकते हैं।

Surf Youtube Without Internet: फ्री देखें वीडियों

फ्री वीडियो देखने के लिए कई ऐसी सोशल साइट्स है जहां जाकर आप आसानी से वीडियो को सर्फ कर सकते हैं उनको डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपने फेवेरट सेक्शन में जोड़ सककते है। इन वीडियो के लिए बढ़िया और बेहतर विकल्प मिलेंगे। इस तरह आप अपनी पसंदीदा वीडियो की एक सूची बनाकर उसको यूज में ले सकते हैं।

Surf Youtube Without Internet: इन बातों का रखें ध्यान

ज्यादा स्पैन टाइमिंग रखना और साथ ही इसके लिए आप अपने सभी सर्च को अरेंज करके रखना और वहां जाकर संभालना। सभी वीडियो को लिंक करके आप शेयर भी रखना और फिर आगे के लिए संभालकर रखना। आप बिना इंटरनेट के यूट्यूब स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके लिए यूट्यूब ने ऑफलाइन मोड ऑप्शन दिया है। जिसको जाकर वहां यूज कर सकते हैं और बिना इंटरनेट के मजे ले सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://Smartphone Tips: स्मार्टफोन Box का खाली डिब्बा समझकर मत फेंकना। इसके इस्तेमाल को जानकर रह जाएंगे दंग

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles