
Symphony Mini Cooler: इस भीषण गर्मी में कमरे के साथ अगर आप रसोई में भी ठंड़क चाहते हैं तो सिमफनी का ये मिनी कूलर बेहद काम का है। सबसे बड़ी बात एक तो ये बिजली की खपत कम करता है तो वहीं कीमत भी बेहद कम है। कूलर की कैटेगरी में Symphony एक पॉपुलर नाम है और इस ब्रांड के तमाम प्रोडक्ट्स अलग-अलग प्राइस पॉइंट पर आते हैं।
पॉपुलर है ये ब्रांड
कंपनी के पोर्टफोलियो में पर्सनल, टॉवर कूलर, इंडस्ट्रियल, रूम कूलर समेत कई ऑप्शन दे रखें हैं और ऐसा ही एक ऑप्शन Symphony Duet-I भी है। इसमे कई कूलर ऑप्शन मिलते हैं और इस एयर कूलर का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जा सकता है। सबसे बड़ी बात ये है कि ये साइज में काफी छोटा है, पर एकदम दमदार और शानदार है।
किचन कूलिंग फैन
Symphony इस डिवाइस को किचन कूलिंग फैन ही बताकर ग्राहकों को बेचता है। बता दें कि इस कूलर को किचन ही नहीं बल्कि दुकान और दूसरी जगहों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। किचन के साथ इसके और भी कई यूज है। ये डिवाइस सिर्फ 60W की पॉवर इस्तेमाल करता है और इसमें डिजिटल टचस्क्रीन और पावरफुल एयर फ्लो भी मिलता है। इसे छोटे कमरे में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
ब्लोअर भी है शामिल
Symphony Duet-I में 15 फीट का एयर थ्रो मिलता है। बता दें कि इसमें नॉर्मल फैन नहीं मिलता, बल्कि उसकी जगह ब्लोअर दिया गया है।साथ ही Symphony Duet-I में 6 लीटर की कैपेसिटी वाला टैंक भी मिलता है,और इसमें पानी भी भर सकते हैं। कूल पैड का भी इस्तेमाल इसमे किया गया है।
फीचर्स
इस पूरे डिवाइस का वजन मात्र 5.8 किलो है और इसे आप AC के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आप कूलिंग को दूर तक फैला सकते हैं। Symphony Duet-I को कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं, साथ ही इसकी कीमत 5,791 रुपये है और इस पर डिस्काउंट भी मिल रहा है।
ये भी पढ़े- Apple iphone15 Discount: ना Amazon, ना Flipkart, आईफोन 15 पर यहां मिल रही दमदार डील्स, आप भी जानें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.