Home गैजेट्स लॉन्च हुआ 10050mAh सॉलिड बैटरी वाला Tablet, फीचर्स और लुक ने किया...

लॉन्च हुआ 10050mAh सॉलिड बैटरी वाला Tablet, फीचर्स और लुक ने किया सबको दीवाना

Tablet : आजकल की भारतीय गैजेट्स सेक्टर में स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट लेना भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं

Tablet : आजकल की भारतीय गैजेट्स सेक्टर में स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट लेना भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. मार्केट में कई सही टैबलेट मौजूद है जो लोगों को आकर्षित करने का काम कर रही हैं. अगर आप भी कोई किलर लुक वाली एक्स्ट्रा फीचर के साथ Tablet की तलाश में है तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं.

आपको बता दें, मार्केट में अब आ गई है एक ऐसी सॉलिड दमदार बैटरी वाली टैबलेट जो लंबे समय तक आपका साथ देने वाली है. यह टैबलेट एक ऐसी टेबलेट है जिसको आप एक बार चार्ज करके पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. पहले आपको इस टैबलेट का नाम बता देते हैं.

इसका नाम है Honor MagicPad 13 यह टैबलेट लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन 13 पर सपोर्ट करेगा. वह इसमें मिलने वाले फीचर्स स्पेसिफिकेशन बैटरी और पिक्सल रेजोल्यूशन, रिफ्रेश रेट काफी अच्छे और बेहतरीन है. आईए जानें Honor MagicPad 13 की पूरी जानकारी.

Honor MagicPad 13 Details

सबसे पहले आपको इस Honor MagicPad 13 हॉनर मैजिकपैड 13 की डिस्प्ले Specifications की जानकारी बता देते है. इसमें आपको 13-इंच 2.5K (2880 x 1840 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले मिलने वाली है.

इंटरनल स्टोरेज के मामले में इस Honor MagicPad 13 टैबलेट में आपको मिलने वाली है 16GB तक की रैम और 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज. ऑपरेटिंग सिस्टम इस टैबलेट का एंड्रॉइड  Andorid 13 पर आधारित है.

Honor MagicPad 13 Camera

इस टैबलेट में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा रहा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें मौजूद है 9-मेगापिक्सल का फ्रंट बिंदास कैमरा.

Honor MagicPad 13 Price Range

हॉनर मैजिकपैड 13 की कीमत आपको पढ़ने वाली है 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की लगभग 34,330 रुपये. बाकी इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत और भी अधिक है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version