Home गैजेट्स Teachers Day 2024 Gifts Idea: टीचर्स डे पर इन बजट गिफ्ट्स को...

Teachers Day 2024 Gifts Idea: टीचर्स डे पर इन बजट गिफ्ट्स को अपने गुरु को देकर पाएं उनका आशीर्वाद

Teachers Day 2024 Gifts Idea: 05 सितम्बर को टीचर्स डे है, और आप अगर अपने गुरु को गिफ्ट स्वरुप कुछ देने का प्लान कर रहे हैं तो आज ये खबर आपके लिए हैं

Teacher Day Gifts
Teacher Day Gifts

Teachers Day 2024 Gifts Idea: हर साल 05 सितम्बर की तारीख बहुत ही महत्वपू्र्ण मानी जाती है, क्योंकि इस दिन टीचर डे होता है। यह एक ऐसा दिन होता है जो आपके गुरु-टीचर-ट्रेनर को समर्पित होता है। आपने जिंदगी में जिससे भी कोई भी प्रेरणा ली है उसके लिए ये दिन सम्मान देने का होता है।

इस टीचर डे पर अगर आप भी कुछ अपने अध्यापक को देने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है, आइए जानते है क्या हो सकते हैं वो गिफ्ट्स

टीचर्स को इस दिन आप स्मार्ट गिफ्ट्स भी गिफ्ट में दे सकते हैं। बता दे कि इनकी कीमत भी बजट में रहेगी। इस टीचर्स डे पर अपने टीचर्स को खुश करने के लिए आपके पास ये गिफ्ट आइडिया बेहद शानदार है।

गिफ्ट आइडिया है बेहतरीन

ये गैजेट्स आपके टीचर्स के लिए यादगार तोहफों में से एक बन जाएंगे, यहां जानें कि आप अपने टीचर्स को क्या-क्या गिफ्ट में दे सकते हैं। स्मार्ट गैजेट्स है बेहद काम की है।ये गैजेट्स उनके लिए काम भी आएंगे और यदगार भी रहेंगे, ये आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन फ्लिपकार्ट में पर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं अमेजन- फ्लिपकार्ट से आप इनको खरीद सकते हैं

Rocketbook Smart Notebook

ये नोटबुक आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है, और इसमें आपको 36 पेज मिलते हैं, इसे आप अमेजन से 36 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 5,021 रुपये में खरीद सकते हैं।

All-new Kindle

कॉम्पैक्ट साइज में आने वाला किंडल टीचर्स के लिए बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है, ये आपको अमेजन पर 9,999 रुपये में मिल रहा है। साथ ही लुक वाइज ये काफी बेहतरीन है और शानदार  है।

Noise Pro 5 Smart Watch

इस स्मार्टवॉच को आप अमेजन से 31 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 3,499 रुपये में मिल रही है।

pTron Dynamo Power bank

ये कॉम्पैक्ट साइज पावरबैंक आपको 59 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,899 रुपये में मिल रहा है। आप ज्यादा जानकारी के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर भी इसकी बारे में पता कर सकते हैं।

Power Bank

आजकल बाजार में स्मॉल पॉवर बैंक भी आपको अमेजन-फिल्पकार्ट पर मिल जाएंगे और इनकी कीमत काफी कम है आप यहां से इनको खरीदकर भी अपने  टीचर को गिफ्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://Home Cleaning: झाड़ू-पोछा हाथ से कर-कर के थक गए और मेड के नखरें है हाई-फाई, तो ये 5 बेस्ट वैक्यूम क्लीनर है आपको सच्चे… 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version