Home गैजेट्स Tech News: आपके फोन और कम्पयूटर से डिलीट किया हुआ Data कहां...

Tech News: आपके फोन और कम्पयूटर से डिलीट किया हुआ Data कहां जाता है? आप भी जानें

Tech News: अक्सर हम स्मार्टफोन, लैपटॉप में डेटा ज्यादा होने पर इसे डिलीट कर देते हैं और डिलीट होने के बाद ये डेटा कहां जाता है ये भी आपको आज बता देते हैं

Deleted Data Recovery
Deleted Data Recovery

Tech News: फोन में या फिर लैपटॉप में स्टोरड डेटा कहां जाता है। ये भी आपको पता होना चाहिए। कि इतनी मेमोरी जो आप जमा करके रखते हैं उसे कहां रखा जाता है या फिर वो ट्रेश हो जाता है। डिलीट करते ही आप नया डेटा स्टोर कर सकते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि डिलीट होने के बाद डेटा कहां जाता है। जानें इसका पूरा हिसाब किताब

हार्ड ड्राइव (HDD)​

​डिलीट होने के बाद डेटा कहां जाता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि डेटा किस प्रकार के डिवाइस पर था और कैसे डिलीट किया गया है।​

डिलीट करने पर भी मौजूद होता है डेटा​

​जब आप हार्ड ड्राइव से एक फाइल को डिलीट करते हैं, तो ऑपरेटिंग सिस्टम केवल उस फाइल के रेफरेंस (MFT) को हटा देता है, जिससे वह फाइल दिखाई नहीं देती।​

​असल में फाइल का डेटा हार्ड ड्राइव पर तब तक मौजूद रहता है जब तक कि उस पर नया डेटा नहीं लिखा जाता। फॉर्मेटिंग के लिए भी यही तरीका अपनाया जाता है।​

सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD)​

​SSD पर TRIM कमांड का उपयोग होता है, जो फाइल डिलीट करने पर डेटा को तुरंत मिटा देता है। इसका मतलब है कि डेटा को रिकवर करना कठिन होता है।​

स्मार्टफोन और टैबलेट

​डिलीट की गई फाइलें आमतौर पर “ट्रैश” या “रिसाइकल बिन” में जाती हैं, जहां से वे स्थाई रूप से हटाए जाने से पहले रिकवर की जा सकती हैं। लेकिन परमानेंट डिलीट करने से डेटा की रिकवरी मुश्किल हो सकती है।​

क्लाउड स्टोरेज​

​क्लाउड स्टोरेज सर्विस (जैसे Google Drive, Dropbox) डिलीट की गई फाइलों को कुछ समय के लिए “ट्रैश” या “रिसाइकल बिन” में रखते हैं। स्थाई रूप से डिलीट करने पर डेटा सर्वर से हटा दिया जाता है, हालांकि यह सर्वर की बैकअप पॉलिसी पर निर्भर करता है।​

यूएसबी ड्राइव और मेमोरी कार्ड​

​यूएसबी ड्राइव और मेमोरी कार्ड पर, फाइल डिलीट करने पर डेटा तुरंत नहीं मिटता। डेटा तब तक रहता है जब तक कि उस स्थान पर नया डेटा नहीं लिखा जाता।​

डेटा रिकवरी

​किसी भी स्टोरेज ड्राइव से डेटा रिकवर किया जा सकता है, इसके लिए विशेष डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। डेटा रिकवरी का सीधा मतलब है कि डेटा डिलीट करने पर मिटता नहीं है। ​

Read This- iPhone 12 Offer: आईफोन 12 मॉडल पर अब तक की सबसे शानदार ऑफर, इससे पहले कभी नहीं

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Exit mobile version