Home गैजेट्स Tech Tips and Tricks: ये 4 शब्द लिखने से आपका iPhone हो...

Tech Tips and Tricks: ये 4 शब्द लिखने से आपका iPhone हो जाएगा क्रैश, भूलकर भी ना करें ये गलती

Tech Tips and Tricks: आईफोन के एक ऐसे बग के बारे में आपको बताएंगे, जो बग माना जाता है। आपको इससे सावधान रहने की जरूरत होती है।

Tech Tips and Tricks
Tech Tips and Tricks

Tech Tips and Tricks: आईफोन कौन नहीं चाहता! हर किसी का यही सपना होता है कि पर्सनैलिटी हो तो ऐसी कि बस आईफोन लेकर चले इंसान आपको बता दें कि आज आईफोन सबकी जरूरत हो गई है। हर कोई इसको अपना बनाना चाहता है। पर आमतौर पर आईफोन को काफी सिक्योर माना जाता है। लेकिन इसमें एक बग देखा गया है।

Tech Tips and Tricks: सिक्योरिटी अलर्ट हुआ जारी

iPhone यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है। और अलर्ट में कहा गया है कि चार सरल अक्षर टाइप करने से एप्पल डिवाइस क्रैश हो सकते हैं।

Tech Tips and Tricks: ब्लैक हो जाएगी स्क्रीन

यदि आप iPhone में यह अक्षर टाइप करते हैं तो आपका सिस्टम स्प्रिंगबोर्ड को क्रैश कर देता है। इन अक्षरों को टाइप करने पर आईफोन लॉक स्क्रीन पर लोड हो जाता है। लेकिन डिवाइस लोड होने से पहले थोड़ी देर के लिए काली स्क्रीन दिखाता है।

Tech Tips and Tricks: वो चार अक्षर​ से सावधान

आपको उन ​चार अक्षरों का खास ध्यान रखना है, जो आपके iPhone को क्रैश कर सकते हैं और वे हैं “”:: (दो डबल कोटेशन मार्क और दो कोलन)।​ इन शब्दों को आपको नहीं लिखना है इससे बचकर रहना है।

Tech Tips and Tricks: एक्सपर्ट की माने तो…

एक्सपर्ट की माने तो ये बग iOS 17 के लेटेस्ट वर्जन और iOS 18 के बीटा में सक्रिय हो सकता है। इसलिए इससे सावधान रहने की जरूरत है। सेटिंग पेज के सर्च बार में अक्षर टाइप करके बग को ट्रिगर किया जा सकता है। ऐसा करने से बचें।

Tech Tips and Tricks: रहना होगा सावधान

आपको इसमे जो बताया गया है वो ऐसे चार शब्द है जिनको लिखने से आपको बचना है और कोई ऐसा काम नहीं करना है, जिससे आपका डिवाइस क्रैश हो। बता दें कि इससे डिवाइस में ऑटोमेटिकली तकनीकी खराबी आ सकती है और आप इससे बेहतर तरीका भी सीख सकते हैं।

“”:: (दो डबल कोटेशन मार्क और दो कोलन)ये सभी बेहद जरूरी है इसलिए आपको इनको नहीं लिखना है जबकि आपको इनसे बचकर रहना है और डिवाइस में ऐसा कोई काम नहीं करना है, जिससे कोई परेशानी हो।

ये भी पढ़े- http://New Online Scam ‘Digital Arrest’: ‘डिजिटल अरेस्ट’, ऑनलाइन स्कैम, लाखों-करोड़ों की ठगी से बचनें का तरीका जानें यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version