Home गैजेट्स Tech Tips: WhatsApp की ये अनोखी फीचर तुरंत दिलाएगी आपको ये सब,...

Tech Tips: WhatsApp की ये अनोखी फीचर तुरंत दिलाएगी आपको ये सब, बस ऐसे करें स्टार्ट

Tech Tips: कई बार आप रिप्लाई देना ध्यान नहीं रख पाते हैं तो ऐसे में आप क्या करेंगे। एक नया फीचर जो पूरी तरह से आपका एक्सपीरिएंस बदल देगा।

Tech Tips
Tech Tips

Tech Tips: मेटा स्वामित्व वाली कंपनी समय-समय पर नये नये फीचर्स को पेश करती रहती है। इससे यूजर को नया एक्सपीरिएंस मिलता है और वो काफी चीजें सीखता है। ऐसे में व्टासऐप ने एक नया फीचर रोल आउट किया है। अगर आप वॉट्सऐप मैसेज का जवाब देना भूल जाते हैं, तो अब वॉट्सऐप का एक नया फीचर आपको रिप्लाई करने की याद दिलाएगा।

WhatsApp New Feature

वॉट्सऐप का नया रिप्लाई रिमाइंडर फीचर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.0.25.29 पर जारी किया गया है ये एक तरह का रिप्लाई रिमाइंडर है। बता दें कि यह फीचर आपको अनसीन मैसेज और स्टेटस अपडेट्स के बारे में नोटिफिकेशन देगा, साथ ही आपको अलर्ट करेगा कि आप रिप्लाई करना भूल गए हैं। वो अलर्ट से आपको याद दिलाएगा।

ऐसे करेगा काम

यह फीचर वॉट्सऐप के इंटरनल एल्गोरिद्म पर काम करता है और आपकी जिनसे सबसे ज्यादा बातचीत होती, उन लोगों को पहले वैल्यु देगा। पहले नोटिफिकेशन भेजकर यह आपको उन लोगों को रिप्लाई करने की याद दिलाएगा जिनसे आप वॉट्सऐप पर सबसे ज्यादा बात करते हैं। यह फीचर केवल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और एंड्रॉयड बीटा वर्जन टेस्ट कर रहे यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

बीटा टेस्टर्स के लिए

टेस्टिंग पूरी होने के बाद यह फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है, हालांकि वॉट्सऐप ने इसे ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है। पर जल्द ही ये फीचर आ जाएगा और इससे काफी फैसिलिटी आपको मिलेगी।

वॉयस मैसेज सेंड करने से पहले ऐसे करें चेक

वॉयस मैसेज यानी वॉयस नोट सेंड करने के (WhatsApp Voice Message) जब हम वॉट्सऐप पर किसी को वॉयस मैसेज सेंड करते हैं, तो वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करने के तुरंत बाद ही ये खुद सेंड हो जाता है। ऐसे में कई बार हम कुछ ऐसा वॉयस मैसेज सेंड कर देते हैं, जो नहीं करना चाहिए, इससे बचने का एक तरीका है

वॉट्सऐप पर आप किसी को वॉयस मैसेज सेंड करने से पहले यह चेक कर सकते हैं कि उसमें क्या वॉयस रिकॉर्ड हुई है। इसके लिए चैट पर जब आप माइक्रोफोन ऑइकन को टच करके दबाते हैं, तो उसे ऊपर की तरफ स्लाइड करें, इससे हैंड्स-फ्री रिकॉर्डिंग चालू हो जाएगी। जब मैसेज रिकॉर्ड हो जाए तो पॉज का बटन दबाएं, और रिकॉर्डिंग को सुनें, अगर सबकुछ ठीक रिकॉर्ड हुआ है, तो सेंड कर दें।

Also Read- http://ear Ender 2024: इस साल इन 10 बेस्ट स्मार्टफोन ने लॉन्च होकर उड़ाया गर्दा, यहां जानें इनकी डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version