Laptop Care Tips: आजकल गैजेट्स का जमाना है। तकनीकी के इस दौर में स्मार्टवॉच, इयरबड्स, फोन, गीजर समेत लैपटॉप, कम्पयूटर और ना जानें कितने ही गैजेट्स ने हमारी लाइफ को बेहद ही ईजी और कम्फर्ट बना दिया है। आज हम जो भी इक्यूपमेंट यूज करते हैं उसका हमारी लाइफ में अलग महत्व होता है फिर वो चाहे कुछ भी हो..
आज हम आपको रोज व हमेशा साथ रहने वाले लैपटॉप के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। ऑफिस हो या फिर घर हम लैपटॉप को अपने साथ रखते हैं। यहां बता दें कि लैपटॉप खराब होने के कई कारण हो सकते हैं। यहां हम मुख्य 5 कारण बता रहे हैं।
Laptop Care Tips: ये हैं 5 मेन गलतियां
1. हार्डवेयर समस्याएं
लैपटॉप में कई परेशानियां आ खड़ी हो जाती है जैसे कि डिस्क ड्राइव में गड़बड़ हो जाना या फिर RAM या मदरबोर्ड में कोई तकनीकी खराबी का आ जाना। ऐसे में आमतौर पर तकनीकी खराबियों या सिस्टम के ज्यादा पुराने हो जाने की वजह से लैपटॉप खराब हो जाता है।
2. ओवरहीटिंग
कई बार हम लैपटॉप पर काम करते-करते सो जाते हैं, लैपटॉप ऑन रह जाता है और सुबह पता चलता है कि पूरी रात लैपटॉप खुला रह गया है ऐसे में लंबे समय तक काम करने या धूल और गंदगी के कारण लैपटॉप का तापमान बढ़ सकता है, जिससे हार्डवेयर खराब हो सकता है। इसलिए जितना हो सके इसको ओवरहीटिंग से बचाएं।
3. सॉफ्टवेयर कॉन्फ्लिक्ट
लैपटॉप गलत या इनकम्पेटिबल सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन की वजह से धीमा भी हो जाता है या फिर फ्रीज कर जाता है। ऐसे में लैपटॉप की परफॉर्मेंस के हिसाब से ही सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना चाहिए।
4. वायरस और मैलवेयर
कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे होते है जिनमे वायरस होता है और इनसे लैपटॉप की परफॉर्मेंस पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। यदि लैपटॉप में वायरस या मैलवेयर है तो यह इसकी परफॉर्मेंस को बुरी तरह से खराब कर सकता है।
5. बैटरी की दिक्कत
कई बार आप लैपटॉप को लगातार चार्ज पर लगा देते हैं और लगा हुआ छोड़ देते है ऐसे में आपको ये जरूरी ध्यान रखना होता है कि लैपटॉप के चार्जर में कोई खराबी तो नहीं हो गई है इससे लैपटॉप की बैटरी बहुत जल्दी खराब हो सकती है। आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपको लैपटॉप कितनी देर के लिए चार्ज हो रहा है।
6. रखरखाव
लैपटॉप का सही रखरखाव भी बहुत जरूरी है। इसे समय-समय पर अच्छे से साफ करते रहना चाहिए। ताकि धूल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट को खराब न कर सकें।
Thanks For Reading!
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।