Home गैजेट्स Airtel New Plan: डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन समेत अनलिमिटेड कॉलिंग...

Airtel New Plan: डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन समेत अनलिमिटेड कॉलिंग भी है इन प्लान्स की खासयितें, जानें

Airtel New Plan: आज हम आपको एयरटेल के 2 बेहतरीन प्लान के बारे में बताएंगे, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा एयरटेल के इस प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी मिलती है।

Airtel New Plan: टेलिकॉम कंपनियों की बात करें तो जियो के अलावा एयरटेल को कोई टक्कर नहीं दे सकता है, आज भी लाखों करोड़ो यूजर्स के लिए एयरटेल के प्लान काफी बेहतर है, साथ ही नेटवर्क की बात करें तो इसमें भी एयरटेल का सिक्का चलता है। कंपनी के सभी प्रीपेड प्लान आज की जरूरत और साथ ही यूजर की जरूरत के अनुसार बनाए गए है।

एयरटेल के इन्ही प्रीपेड प्लान में से हम आपके लिए 2 बेहतरीन प्लान लेके आएं है, बता दें कि अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा एयरटेल के इस प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी मिलती है।

Jio Cheapest Plan: अब 11 महीने रिचार्ज की नो टेंशन, जियो का जानें सबसे सस्ता प्लान

Airtel New Plan: 3GB मोबाइल डेटा के अलावा 100 SMS की सुविधा भी

एयरटेल के सबसे पहले प्लान की बात करेंतो ये 499 रुपये में आता है और इसकी वैलिडिटी की बात करें तो इसकी अवधि 28 दिनों की है। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ रोज 3GB मोबाइल डेटा के अलावा 100 SMS की सुविधा भी दी गई है। इस प्लान में 5G डाटा बिल्कुल अनलिमिटेड तो है ही और साथ ही तीन महीने Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा 100 रुपये का कैशबैक आपको FASTag से मिलेगा साथ ही अगर आप फ्री हैलोट्यून और Wynk म्यूजिक सब्सक्रिप्शन कई बेनिफिट्स आपके लिए हैं।

Airtel New Plan: 56 दिनों की वैलिडिटी

एयरटेल के इस प्लान की बात करें तो ये 699 रुपये वाला प्लान है और इस प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है, सभी सुविधाएं इस प्लान में कंपनी से आपको दी जा रही है। अगर आप Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन चाहते है तो वो भी आपको पूरे 56 दिनों के लिए दिया जा रहा है। Sony LIV, LionsgatePlay, ErosNow, HoiChoi, ManoramaMAX, Chaupal, Kanccha Lannka में से किसी एक का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version