Oppo : ओप्पो का हर एक स्मार्टफोन अपने लुक के लिए फेमस है. ओप्पो हर बार ऐसे डिवाइस लॉन्च करता है कि लोग उसको देख के ही उसको लेने की प्लानिंग कर लेते है. यहां तक की ओप्पो ने अब वीवो के नए नए स्मार्टफोन तक को पीछे कर डाला है. ओप्पो का हर एक फोन वीवो की डिवाइस को टक्कर देने के लिए बाजार में मौजूद है.
इस बार ओप्पो ने लॉन्च किया है एक नया धाकड़ स्मार्टफोन, इस फोन का नाम है Oppo Reno 10 5G स्मार्टफोन इसमें आपको कैमरा एकदम शानदार और बिंदास दिया जा रहा है. बाकी की अन्य पूरी डिटेल से जानकारी आइए जानते है.
Oppo Reno 10 5G स्मार्टफोन की डिटेल्स
ओप्पो रेनो 10 5G स्मार्टफोन में आपको मौजूद मिलेगी एक बड़ी और फुल एचडी वाली 6.7-इंच वाली (1,080X 2,412 पिक्सल) OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले, जिसमें आपको मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट.
फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर आधारित होगा. वहीं इस स्मार्टफोन में मिलेगा 8GB रैम.
Oppo Reno 10 5G स्मार्टफोन का कैमरा
ओप्पो रेनो 10 5G स्मार्टफोन में आपको मौजूद मिल रहा है बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए और वीडियो के लिए पहला कैमरा 64-मेगापिक्सल का जो प्राइमरी सेंसर OIS के साथ आयेगा. दूसरा कैमरा इसका 32-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर के साथ आयेगा और 8-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा तीसरे सेंसर के साथ दिया गया है. वहीं इसके अलावा इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
Oppo Reno 10 5G स्मार्टफोन की कीमत
ओप्पो के इस फोन का रेट आपको पढ़ने वाला है लगभग 32,999 रूपये तक की कीमत पर.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें