iPhone की सेल्स में टांग अड़ाने आया Nokia का ये फाड़ू स्मार्टफोन, लुक और कैमरा एकदम परफेक्ट

Nokia : इन दिनों नए नए स्मार्टफोन की धूम काफी मची हुई है. मार्केट में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च हो रहें है.

Nokia : इन दिनों नए नए स्मार्टफोन की धूम काफी मची हुई है. मार्केट में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च हो रहें है. नए नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च होकर धमाल और कमाल दिखाते हुए नजर आ रहे है. इसी कड़ी में सभी लोग आजकल यही चाहते है कि उनके पास भी टशन मारने के लिए आईफोन हो. लेकिन आईफोन इतना महंगा है कि हर कोई इसको ले नहीं सकता. अब इसी परेशानी को दूर करने के लिए नोकिया ने ला दिया है एक ऐसा फोन जो एकदम हू बा हू आईफोन के लुक और डिज़ाइन में आया है.

इस फोन को देखकर आपको भी एकदम से लगेगा कि ये फोन आईफोन है. लेकिन ये फोन आईफोन नहीं बल्कि नोकिया का न्यू फोन है. नोकिया के इस फोन का नाम है Nokia Magic Max New Smartphone. इसका कैमरा एकदम फाड़ू और बिंदास है. आइए नोकिया के इस Nokia Magic Max New Smartphone के बारे में पूरी डिटेल से जानते है. जानते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पूरे विस्तार से.

Nokia Magic Max New Smartphone के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले आपको इस फोन की डिस्प्ले के बारे के बता देते है. इसमें आपको 6.7 Inches की फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है. ये डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ अबेलेबल मिलने वाली है.

फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम आपको एंड्राइड 13 पर काम करने वाला मिलेगा. वहीं इसमें आपको अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट मिलने वाले है. इसमें आपको 8GB, 12GB, 16GB RAM और साथ ही 256GB, 512GB का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है.

Nokia Magic Max New Smartphone Camera

कैमरा के मामले में आपको नोकिया के इस Nokia Magic Max New Smartphone में आपको पीछे की साइड तीन कैमरा मिलने वाले है. पहला कैमरा इसका 144 मेगापिक्सल का दिया जायेगा. दूसरा कैमरा इसका आपको 64 मेगापिक्सल का दिया जायेगा. तीसरा कैमरा इसका आपको 48 मेगापिक्सल का दिया जाएगा.

Nokia Magic Max New Smartphone Battery

अब बात अगर इस फोन की बैटरी की करें तो इस फोन में आपको दमदार और टिकाऊ 7950mAh की Non-Removable बैटरी दी जा रही है. जो कि आपको 180 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी.

Nokia Magic Max New Smartphone Price

कीमत के मामले में इस फोन की कीमत आपको गैजेट्स सेक्शन में लगभग ₹44900 रुपए की मिलने वाली है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

- Advertisement -

Latest articles