Tips and Tricks: WhatsApp Chats ऐसे झट से होगी डिलीट, बस अपनाएं ये काम की टिप्स

Tips and Tricks: अगर आप चाहते हैं कि आपके वॉट्सऐप पर आने वाली चैट एक दम से क्लीयर हो जाए तो आपके लिए ये काम बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है।

Tips and Tricks: समय के साथ हमारे फोन में वॉट्सऐप चैट स्टोरेज घेरती रहती है, इससे इंपोर्टेंट मैसेज ढूंढना मुश्किल हो जाता है और धीरे धीरे ये परेशानी फोन को भी हैंग करने लगती है। ऐसे में इस परेशानी से बाहर आने के लिए आप क्या करेंगे चलिए आसान स्टेप्स के माध्यम से बताते हैं ईजी टिप्स..

WhatsApp Chat डिलीट करने के फायदे

वॉट्सऐप चैट क्लियर करने से स्पेस भी फ्री होता है, और ऐप की परफॉर्मेंस भी बढ़ती है, आप आसान तरीके वॉट्सऐप चैट डिलीट कर सकते हैं। फिर चाहे बहुत पुराने ग्रुप की चैट हो या किसी के साथ पर्सनल चैट हो, आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके वॉट्सऐप चैट क्लियर कर सकते हैं।

डिलीट करें चैट

  • वॉट्सऐप खोलें और चैट टैब में ग्रुप या उस कॉन्टेंट की चैट खोलें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, ऊपर थ्री-डॉट मेन्यू में More ऑप्शन पर जाएं>
  • यहां Clear Chat ऑप्शन को चुनें, अब सेलेक्ट करें कि आप फोन गैलेरी में से मीडिया फॉइल्स डिलीट करना चाहते हैं या नहीं
  • कंफर्म करने के लिए Clear Chat पर टैप करें, ऐसा करने से आपकी वॉट्सऐप चैट क्लियर हो जाएगी>
  • वॉट्सऐप की सभी चैट डिलीट करनी है, तो चैट टैब में Settings पर जाएं, Chats चुनें और फिर Clear all chats पर जाकर सारी चैट डिलीट करें।

WhatsApp मैसेज ढूंढने की ट्रिक्स

‘चैट फिल्टर्स’ से अब चैट ढूंढना आसान हो गया है और चैट लिस्ट को नीचे स्क्रॉल करके चार ऑप्शन मिलते हैं, साथ ही ऑल, अनरीड, फेवरेट्स और ग्रुप्स इनसे आपकी चैट जल्दी मिल जाती है। ‘ऑल’ फिल्टर आपकी सभी चैट्स दिखाता है। साथ ही इससे आपको हर एक मैसेज एक ही जगह पर मिल जाता है।

‘अनरीड’ फिल्टर उन मैसेज को दिखाता है जो अभी तक पढ़े नहीं गए हैं। साथ ही इससे आप बिना स्क्रॉल किए पेंडिंग मैसेज जल्दी पढ़ सकते हैं।

‘ग्रुप्स’ फिल्टर से सभी ग्रुप चैट्स एक जगह दिखते हैं और इससे दोस्तों या परिवार की बातचीत को आसानी से ढूंढ सकते हैं। ‘+’ बटन पर टैप करके आप अपनी खुद की लिस्ट बना सकते हैं। साथ ही ये काम के हिसाब से चैट्स को अलग करके ढूंढने में काफी मदद करता है।

ये भी पढ़े- WhatsApp Unblocking: क्या गर्लफ्रेंड ने वॉट्सऐप पर कर दिया ब्लॉक तो ऐसे करें खुद को अनब्लॉक, बन जाएगा काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles