
Top 10 Smartphones In India: भारत का मोबाइल बाजार आज कई बड़ी कंपनियों के फोन मॉडल से गुलजार है। खऱीददार ऑफर के अलावा अपनी पसंद और सहुलियत के हिसाब से फोन का सिलक्शेन करता है फिर चाहे वो ऐप्पल का वनप्लस का, पोको का या फिर टेक्नों का। फोन चूज करने से पहले ग्राहक कई चीजों के हिसाब से खरीददारी करता है वो चाहे कैमरा बेसिस हो, लुक की बात हो या फिर दूसरी च्वाईसेस, चलिए आज इस लेख में बताएंगे कि टॉप 10 कैटगरी में किस कंपनी के फोन आते है..
Top 10 Smartphones In India
1. Samsung
16.2% के मार्केट शेयर के साथ सैमसंग के नाम भारत के स्मार्टफोन ब्रांड्स की लिस्ट में टॉप पर खड़ा है। पिछले साल की बात करे तों Q3 में सैमसंग का मार्केट शेयक 18.5% था।
2. Realme
इस सूची में दूसरे पायदान पर Realme है, जिसका मार्केट शेयर पिछले साल के 14.2% से बढ़कर इस साल के Q3 में 15.1% तक पहुंच गया है।
3. Vivo
मार्केट शेयर के आधार पर भारत की टॉप स्मार्टफोन कंपनी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है Vivo, जिसका मार्केट शेयर पिछले साल के 12.3% से ग्रोथ करके 13.9% पर पहुंच गया है
4. Xiaomi
Xiaomi की बात करें तो इस बार ये रैंकिंग में चौथे नंबर पर अपना कब्जा जमाये हुए है। आईडीसी के अनुसार, पिछले साल शाओमी का मार्केट शेयर 17.4% था, जो इस साल के Q3 में 11.7% रह गया है।
5. Oppo
Oppo की बात करें तो वो इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर खड़ा है और इसका Q3, 2023 में मार्केट शेयर 12.5% था। पर इस साल ये 9.9% दर्ज किया गया है।
6. OnePlus
6वीं रैकिंग OnePlus के नाम पर गई है। भारत में स्मार्टफोन के मार्केट में वनप्लस का भी डंका बजता है, इसका पिछले Q3 में मार्केट शेयर 4.2% था, जबकि इस साल के Q3 में 6.2% दर्ज किया गया है।
7.OnePlus
पिछले साल के मुकाबले इस साल Poco के मार्केट शेयर में ग्रोथ देखने को मिली है। ये एक ही साल में 3.8% से बढ़कर 5.7% हो गया है।
8. Apple
IDC के अनुसार, 5.5% मार्केट शेयर के हकदार Apple इस लिस्ट में 8वें पायदान पर जमा हुआ है। पिछले साल के Q3 में एप्पल का मार्केट शेयर 5.0% था, जोकि इस बार बढ़ गया है।
9. Infinix
इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में Infinix ने नौंवी रैंकिंग के हकदार है। पिछले साल के Q3 में 2.5% के मुकाबले इस साल Infinix का मार्केट शेयर 3.1% हो गया है।
10. Techno
इस लिस्ट में टेक्नो नें 10वें पायदान पर खड़े होकर अपनी जगह बनाई है Techno Smartphone Brand है, जिसका इस साल मार्केट शेयर 2.9% पर पहुंच गया है। इस फोन को खरीदने के लिए अब यूजर्स में धीरे-धीरे क्रेज बढ़ रहा है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे