Top Winter Gadgets: सर्दियों का मौसम चल रहा है और ठंड से हाल बेहाल है, ऐसे में हम क्या कुछ नहीं करते हैं। ठंड़ से बचने के लिए जहां कपड़ों पर कपड़े पहनते हैं तो वही कमरे में रूम हीटर का जुगाड़ रखते हैं। खाली कमरे को गर्म रखने से बात पूरी नहीं बनती है। इसके अलावा भी हमें दूसरे गैजेट्स चाहिए होते है, जो सर्दियों में हमारी लाइफ को ईजी बना देते हैं, चलिए जानते हैं ऐसे कुछ काम के डिवाइसेस के बारे में..
1. Mini Portable Kettle
सर्दियों में गर्म पानी की हरदम जरूरत होती है, इसके अलावा आपको सर्दी में कभी भी चाय बनाने का मन कर जाता है। ऐसे में Mini Portable Kettle आपके लिए बेहद काम आ सकती है। सबसे पहली बात तो आप इसे आप अपने साथ कहीं भी ला-लेजा सकते हैं।
लाइट वेटेड होने के साथ कॉम्पैक्ट होती है। आजकल बाजार में कुछ ऐसी भी आ गई है जिनको आप फोल्ड करके अपने बैग में भी ले जा सकते हैं। सर्दी के मौसम में काम आने वाला ये बेहद ही जरूरी आइटम है। इसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।
2. Magnetic Hand Warmers
सर्दी में घर से बाहर भी जाना होता है और ऐसे में हाथ सबसे पहले ठंड़ पकड़ते है। पर आपके हाथ ठंड़ से बच पाएं इसके लिए भी हम आपके लिए ऑप्शन लेकर आएं है। बाजार में आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन आप Magnetic Hand Warmers को खरीद सकते हैं। मात्र 3 हजार रुपये से 5 हजार रुपये में आप इनको खरीद सकते हैं। बाहर कहीं भी जाने से पहले इनको पहनकर आप अपनी ठंड़ को भगा सकते हैं।
3. Multi-Purpose Winter Cap
आजकल बाजार में ठंड़ से बचने की स्पेशल कैप उपलब्ध है इनमें सिर और कानों को गर्म रखने के लिए स्पेशल फीचर्ड Multi-purpose Winter Cap भी उपलब्ध है।कम कीमत पर आप इनको खरीद सकते हैं। सबसे मजे की बात इस कैप में म्यूजिक का भी जुगाड़ होता है।
आप गाने भी सुन सकते हैं। इसके अलावा इसमें LED लाइट भी होती है, कहीं रोशनी ना हो तो टॉर्च का भी काम करती है।
ये भी पढ़े- http://Samsung Galaxy S23 FE: कम कीमत में मिल रहा है सैमसंग गैलक्सी एस23, फ्लिपकार्ट से लें भारी डिस्काउंट