Top 5G Phone Under Rs 10000: 10 हजार के बजट में जबरदस्त कैमरा और शानदार फीचर्स वाले हैं ये धांसु फोन, रेडमी, लावा कई ब्रांड है शामिल

Top 5G Phone Under Rs 10000: बजट सिर्फ 10 हजार का है तो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन आज हम अपनी खबर में लेकर आए हैं, चलिए जानते हैं, इनके बारे में..

Top 5G Phone Under Rs 10000: बड़ी कंपनियां भी अब लो रेंज बजट वाले ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक फोन बना रही है। फिर वो सैमसंग, टेक्नों, लावा, पोको और कई ब्रांड शामिल है। इनके लो बजट वाले फोन्स में भी शानदार फीचर्स और जबरदस्त कैमरा दिया हुआ है। फोन में जहां 5500mAh से लेकर 5000 तक बैटरी दे रखी है वहीं स्क्रीन भी 6.67-इंच डिस्प्ले से लेकर 6.88-इंच डिस्प्ले तक दे रखी है। इन फोन्स में आपको क्या-क्या शानदार फीचर्स मिलेगी, आइए जानते हैं।

Top 5G Phone Under Rs 10000: बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

Tecno Spark 30C 5G

टेक्नो स्पार्क 30सी फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Dimensity 6300 चिपसेट, 48MP प्राइमरी रियर कैमरा, 5500mAh बैटरी दे रखी है और साथ ही 6.67-इंच डिस्प्ले भी शामिल है Spark 30C 5G फोन लुकवाइज भी काफी सुंदर है। स्लिम लुक वाला ये फोन ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

Lava Yuva 2 5G

वैसे तो भारतीय बाजार में लावा के कई फोन उपलब्ध है इसमें 6.67-इंच डिस्प्ले, Unisoc T760 चिपसेट, 50MP डुअल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस है Lava Yuva 2 5G कई शानदार फीचर् के अलावा भी लुक में काफी बेहतरीन है।

Poco C75 5G

Poco C75 5G फोन में मिलने वाली फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.88-इंच डिस्प्ले, Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट, 50MP मेन रियर कैमरा और 5160mAh बैटरी शामिल की गई है।

Moto G35 5G

मोटो का जी35 5जी बेहद ही खास स्मार्टफोन में शामिल है Unisoc T760 चिपसेट, 50MP डुअल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और 6.72-इंच डिस्प्ले के साथ ये फोन बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है।

Redmi A4 5G

Redmi फोन 6.88-इंच डिस्प्ले, Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 5160mAh बैटरी भी शामिल की गई है इन फोन्स में बेहतरीन फीचर्स के अलावा लुकवाइज भी काफी सुंदर है।

Tecno Pop 9 5G

इसमें 120Hz डिस्प्ले, Dimensity 6300 चिपसेट, 48MP मेन रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी मिलती है।

Tecno Spark 30C 5G

Dimensity 6300 चिपसेट, 8MP फ्रंट और 48MP मेन रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ आता है Spark 30C 5G फोन।

ये भी पढ़े- Youtube Income: सब्सक्राइबर बढ़ने के बाद रियल टाइम डेटा ऐसे करें चेक, साथ ही कितने व्यूज और वॉच टाइम पर होगी कमाई

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles