Home गैजेट्स Twitter Blue Tick Subscription: बस पैसे से सब्सक्रिप्शन लेने से नहीं बनेगी...

Twitter Blue Tick Subscription: बस पैसे से सब्सक्रिप्शन लेने से नहीं बनेगी बात, ध्यान रखनी होगी ये जरूरी बातें भी

Twitter Blue Tick Subscription: केवल पेमेंट करने से ही आप ट्विटर ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन नहीं ले पाएंगे। इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों को भी ध्यान में रखना होगा।

Twitter Blue Tick Subscription: अगर आपके ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है। और या फिर आप आप ब्लू टिक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले आपको बता दें कि सिर्फ इसकी पेमेंट कर देने से बात नहीं बनने वाली है, सब्सक्रिप्शन से पहले आपको कई बातों को रखना होगा ध्यान वो आज हम आपको अपने लेख में आपको बताएंगे।

अगर आप ये सोच रहें है कि पेमेंट करने मात्र से ट्विटर ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन लेना आसान होगा तो यह आपकी गलत फहमी है। इसके लिए आपको कुछ शर्तों का पालन अवश्य करना होगा। और जब आप इसके लिए एलिजिबल हो (Twitter Blue Tick) जाते हैं तो उसी के बाद ही आपको ट्विटर ब्लू टिक मिल पाएगा। तो चलिए बताते हैं, आपको किन-किन बातों पर ध्यान देकर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेना आपके लिए आसान होगा।

Twitter New Feature: यूजर्स ध्यान दें! ट्विटर से अब कमाई का मौका, नए फीचर्स किए गए रोल आउट

Twitter Blue Tick Subscription: रखनी होगी ध्यान ये बातें

सबसे पहले ये जान लें कि ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेने से पहले आपको अपनी प्रोफाइल को पूरा करना बेहद जरूरी है ।इसके पूरे या अधूरे रहने पर आपको ब्लू टिक नहीं मिल पाएगा। इसमें आपको अपना नाम भी Correct Way में लिखना पड़ेगा।याद रहें किसी पेट एनिमल या अन्य तरह की तस्वीर अगर आप प्रोफाइल पर लगाते हैं तो भी ब्लू टिक नहीं मिलेगा। इसमें आपकी तस्वीर जरूरी लगानी है।एक ऐसा नंबर जो आप यूज में ले रहे हैं वो और एक्टिव ईमेल-आईडी आपको जरूर देनी होगी।ब्लू टिक उन्हें मिल सकेगा जिनका अकाउंट कम से कम 30 दिन पुराना हो और वो एक्टिव भी रहता हो।किसी तरह की कोई गलत जानकारी या पोस्ट अगर 30 दिन में डाली है तो आपको ब्लू टिक नहीं मिलेगा।आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि पहले से जो भी बदलाव आपने प्रोफाइल में किए है या कुछ एडिट किया है तो ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन आपको नहीं मिलेगा।

Twitter Blue Tick Subscription Benefits in Hindi

यूजर्स को हर महीने ट्विटर ब्लू टिक के लिए आईओएस-एंड्रायड 900 रुपये और वेब यूजर्स को हर महीने 650 रुपये का भुगतान करना होता है। ब्लू टिक यूजर के बाद सबसे बड़ा फायदा ये है कि ट्वीट करने के बाद पोस्ट को एडिट करने का ऑप्शन मिल सकता है।

इसके अलावा यूजर्स एचडी क्वालिटी के साथ वीडियो ट्वीट कर सकते हैं। ट्वीट को बुकमार्क, पोस्ट की रीच के अलावा टेक्स्ट मैसेज बेस्ड टू-फैक्टर अथैंटिकेशन जैसी कई सुविधाएं दी जाती है।

Twitter Blue Tick Paid Service: ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन फिर से शुरु, इतनी कीमत का करना होगा भुगतान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

 

Exit mobile version