Vivo S17 Series: वीवो के S17, S17t और S17 Pro हुए लॉन्च, जानें कीमत और खासयितें

Vivo S17 Series: वीवो ने अपनी शानदार नई कैमरा फोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है, और इसमे वीवो के तीन फोन S17, S17t और S17 Pro लॉन्च हो गए है, तो चलिए बताते हैं आपको इनकी कीमत फीचर्स के बारे में...

Vivo S17 Series: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने हाल ही में भारतीय फोन बाजार में अपनी नई व अलग पहचान बना ली है। अपनी नई कैमरा फोन सीरीज Vivo S17 series के तहत अपने तीन शानदार फोन S17, S17t और S17 Pro को लॉन्च कर दिया है, तो चलिए बताते हैं आपको इन तीनों फोन की कीमत फीचर्स और खासियतें

Budget Smartphone 2023: पोको और रियलमी के ये हैं शानदार मॉडल, बजट फ्रेंडली फोन की जानें सभी खूबियां

Vivo S17 Series: Colour, Battery Camera

आपको बता दें कि इस सीरीज में फोन के डिस्पले की बात करें तो 6.78 इंच फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और इसके अलावा 4,600mAh बैटरी भी इन फोन्स में पॉवर के लिए शामिल है। तीनों फोन के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा Vivo S17 सीरीज को ब्लैक, माउंटेन सी ग्रीन, और सी ऑफ फ्लावर कलर में पेश किया गया है। तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Vivo S17 Series: Price

Vivo S17 12 और Vivo S17t के स्टोरेज की बात करें तो ये 12 जीबी+512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों फोन की शुरुआती कीमत 29,100 रुपये है। वहीं Vivo S17 Pro को ब्लैक, आइस व्हाइट जेड और माउंटेन सी ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह फोन भी 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज के साथ बाजार में पेश हुआ है। फोन की शुरुआती कीमत करीब 36,100 रुपये है।

Vivo S17, VIvo S17t और Vivo S17 Pro की फीचर्स

6.78 इंच फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले

डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो भी शामिल है।

तीनो फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित है।

वीवो एस17 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी+ प्रोसेसर,
जबकि वीवो एस17टी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 चिपसेट,
तो वहीं वीवो एस17 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट भी दिया गया है।

वीवो S17 सीरीज में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वीवो S17 और वीवो S17t वेरियंट में डुअल रियर कैमरा शामिल है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles