Home गैजेट्स Upcoming Phones and Tabs Launching Soon: भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे...

Upcoming Phones and Tabs Launching Soon: भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये फोन और टैब, जाने कीमत और फीचर्स डिटेल में

Upcoming Phones and Tabs Launching Soon: भारत में जल्द ही नए फोन और टैब लॉन्च होने जा रहे हैं, कौन-कौन से हैं ये और क्या हैं इनकी कीमत, आइए जानते हैं

Upcoming Phones and Tabs
Upcoming Phones and Tabs

Upcoming Phones and Tabs Launching Soon: भारत में कई फोन और टैब एंट्री मारने वाले हैं। मोबाइल बाजार में दस्तक देने वाले ये फोन बेहद ही शानदार और बढ़िया है। फोन में कई फीचर्स और बढ़िया क्वालिटी शामिल की गई है। ये कौन-कौन से डिवाइस है आइए जानते हैं

1. Moto G45 5G

मोटो का G45 5G 21 अगस्त दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने वाला है। Moto G45 5G भारत में 21 अगस्त को पेश किया जाएगा। इस फोन का खुलासा माइक्रोसाइट से हुआ है इसके डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है। फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट से भारत में लॉन्च डेट, डिजाइन और कलर ऑप्शन के बारे में पता चला है।

इस फोन का डिजाइन बेहद शानदार है और ये फोन को वीगन लेदर फिनिश के साथ और तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ग्रीन और मैजेंटा में बाजार में आएगा। यह फोन प्रीमियम लैदर डिजाइन के साथ आएगा। मोटोरोला फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी।

2. iQoo Z9s Series

iQoo Z9s Series भी 21 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। कंपनी इस सीरीज मे 2 फोन पेश करने जा रही है iQoo Z9s और iQoo Z9s Pro लॉन्च करने वाली है। इस फोन को Amazon से खरीदा जा सकेगा।

iQOO Z9s स्मार्टफोन की बात करें तो इस में 6.78 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ साथ गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen चिपसेट को भी शामिल किया गया है, ये 4nm फेब्रिकेशन पर आधारित है और 3.0GHz क्लॉक स्पीड के साथ शामिल भी है।

3. Poco Pad 5G Smartphone

Poco भी अपना पहला टैब लॉन्च करने जा रहा है और ये 23 अगस्त दोपहर 12 बजे को होगा। बता दें कि Poco Pad 5G टैबलेट होगा और इस में 10000mAh की दमदार बैटरी भी शामिल की है।

अगर आप कोई टैबलेट लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Poco Pad 5G बेस्ट विकल्प है और इसमें 12.1 इंच की डिस्प्ले के साथ आती है जो 120hz का रिफ्रेश रेट के साथ 600 निट्स तक की ब्राइटनेस में शामिल है।

ये भी पढ़े- http://Google AI Course: गूगल का AI कोर्स करके आप बन जाएंगे शानदार, बस इतने देनी होगी फीस, ऐसे करना होगा रजिस्टर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version