Home गैजेट्स Upcoming Phones In August: शानदार कैमरा और पॉवरफूल बैटरी समेत iPhone जैसे...

Upcoming Phones In August: शानदार कैमरा और पॉवरफूल बैटरी समेत iPhone जैसे डिजाइन वाले अगले सप्ताह लॉन्च होंगे ये 3 नए स्मार्टफोन्स

Upcoming Phones In August: बस फोन खरीदने की जल्दी मत किजिए, क्योंकि बेहतरीन फीचर्स और लुक वाले फोन इस सप्ताह लॉन्च होने जा रहे हैं, आइए जानते हैं

Upcoming Phones In August
Upcoming Phones In August

Upcoming Phones In August: भारतीय मोबाइल बाजार प्रतिस्पर्धा से भरा हुआ है। कंपनियों अपने हैंडसेट और पॉपुलेरिटी के लिए आए दिन बाजार में नए फोन पेश करती रहती है। बजट ग्राहको की जरूरतों का ध्यान रखते हुए कंपनी फोन लाती है फिर वो चाहे प्रिमियम प्लैगशिप या फिर मिड रेंज बजट के फोन हो, तो चलिए आप भी अगर नया फोन खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा रुक जाइए, अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं नए स्मार्टफोन्स, आइए जानते हैं

Upcoming Phones In August: नए स्मार्टफोन्स

Infinix Note 40X 5G

इनफिनिक्स कंपनी का Infinix Note 40X 5G फोन अगले हफ्ते 5 अगस्त को लॉन्च होगा और लॉन्च के बाद Infinix Note 40X 5G को आप Flipkart से खरीद पाएंगे। इस फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा तो लैस होगा ही साथ ही फोन में AI फीचर्स भी दिये जाएंगे। इसके साथ ही फोन मीडियाटेक के डाइमेंशन 6300 5G प्रोसेसर के साथ ये फोन लॉन्च होगा।

फोन को टीजटर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट ने तैयार किया है और इससे फोन के डिजाइन और फीचर्स के बारे में कई जरूरी जानकारी मिलती हैं।

Vivo V40 Series

इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स, Vivo V40 और Vivo V40 Pro को लॉन्च किया जाएगा और Vivo V40 और Vivo V40 Pro को अगले हफ्ते 7 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि Infinix Note 40X 5G की तरह Vivo V40 Series की भी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी।

इन स्मार्टफोन की फीचर्स की बात करें तो डिस्पले- 6.78-इंच और 1.5K कर्व्ड AMOLED स्क्रीन हो सकती है जो कि120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। V40 फोन में 4nm स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट भी शामिल हो सकता है और यह Android 14 पर आधारित होगा। इस पर Funtouch OS 14 पर बेस्ड चलेगा।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इस डिवाइस में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी शामिल होगा और साथ ही इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर और IP68 रेटिंग भी इस फोन में दी जाएगी।

पानी और धूल से सेफ रखने में ये फोन काफी मददगार होगा और इसे डेढ़ मीटर पानी में 30 मिनट तक डुबोकर रखा जा सकता है। कलर- सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन Titanium Grey, Lotus Purple, Ganges Blue जैसे कलर में आएंगे।

यह भी पढे- http://Google Pixel 8 Discount: बंपर डिस्काउंट, Flipkart पर Pixel 8 पर छप्परफाड़ बचत, पूरे 6000 रूपये का मिलेगा फायदा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version