
Upcoming Smartphone In June 2023 : हर महीने नए फोन लॉन्च होते रहते हैं, कंपनी कोई न कोई मोबाइल ग्राहकों के लिए पेश करती रहती हैं। कंपनी अपना नया बजट फोन, फ्लैगशिप फोन या फिर प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करती है, कल से जून शुरू है और इस महीने कई बेहतरीन फोन लॉन्च होने जा रहे हैं, इन बढ़िया स्मार्टफोन की एक लंबी लिस्ट है।
अगर आप अपने लिए या परिवार में किसी व्यक्ति के लिए नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक से बढ़कर एक फोन लेकर आएं है, जो हम आपको इस लेख में बताएंगे, चलिए जानते हैं…
Budget Smartphone: 15000 से कम कीमत के ये शानदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स, कैमरा-बैटरी
जून में अपकमिंग स्मार्टफोन हो सकते हैं, Infinix Note 30 सीरीज Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+, Oppo Reno 10 सीरीज, OnePlus Nord, Galaxy F54, iQOO Neo 7 Pro, आदि फोन है, पर आपको बता दें कि हो सकता है इसमें से कुछ अगले महीने भी लॉन्च हो…
Oneplus Nord 3
वनप्लस के नॉर्ड सीरीज का नया स्मार्टफोन, Oneplus Nord 3 जून में लॉन्च होगा। फोन के डिस्पले की बात करें तो 6.74 इंच की डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 9000 प्रोसेसर, 50MP का मेन कैमरा+ 8MP+ 2MP का तीसरा कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा भी दिया जाएगा। फोन की कीमत 30 से 32,000 रुपये हो सकती है।
Infinix Note 30 सीरीज
कंपनी Infinix Note 30 सीरीज जून में भारत में भी लॉन्च कर सकती है और इसके तहत Infinix Note 30 सीरीज के चार फोन लॉन्च हो सकते है इसमें Note 30, Note 30i, Note 30 5G और Infinix Note 30 Pro शामिल है।
Realme 11 Pro 5G सीरीज
Realme 11 Pro 5G सीरीज की बात करें तो चीन में ये पहले ही लॉन्च हो गई है अब उम्मीद है कि कंपनी जल्द भारत में लॉन्च हो सकते हैं, इसमें Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ शामिल है। इन स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले शामिल है, 5000 एमएएच की बैटरी और मिलेगी। इसके बेस वेरिएंट में 67 वॉट और प्रो वेरिएंट में 100 वॉट का फास्ट चार्जर भी शामिल है।
Jio: जियो ने मारी बाजी! इस प्लान में पूरें 600 रुपये की बचत, डेटा कॉलिंग और 14OTT फ्री
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें