Home गैजेट्स Upcoming Vivo Tablet ने बढ़ाई Oneplus की टेंशन, इन सभी फीचर्स के...

Upcoming Vivo Tablet ने बढ़ाई Oneplus की टेंशन, इन सभी फीचर्स के साथ जल्द होगी एंट्री

Vivo : गैजेट सेक्टर में विवो सेल्स के मामले में अच्छे पायदान पर दिखाई देता दिख रहा है.

Vivo : गैजेट सेक्टर में विवो सेल्स के मामले में अच्छे पायदान पर दिखाई देता दिख रहा है. यहां तक कि विवो जबरदस्त टक्कर देते हुए पुराने फोन सैमसंग नोकिया और मोटोरोला को भी कड़ी टक्कर दे रहा है. ऐसे में अपनी सेल और अपनी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए गैजेट सेक्टर में और आगे बढ़ाने की विवो कोशिश कर रहा है.

आपको बता दें जहां एक तरफ वीवो फोन सेक्शन में अच्छे पायदान पर लोकप्रियता हासिल कर चुका है, तो वही अब वीवो ने फैसला लिया है अपना Vivo Pad लॉन्च करने का. जिसकी तैयारी होती हुई नजर आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो बहुत जल्द ही अब वीवो पेश करने जा रहा है अपना Vivo Pad Air जिसकी स्क्रीन काफी बड़ी और लुक काफी आकर्षित कर देने वाला होगा. हालांकि इस Vivo Pad Air का वीडियो इंटरनेट पर काफी चलता हुआ नजर आ रहा है. जिसमें देखा गया है कि इस वीवो Pad में आपको कई सारे आकर्षित कलर ऑप्शन भी मिलने वाले है. बाकी की इस Upcoming Vivo Pad Air की जानकारी आइए जानते है फुल डिटेल से.

Vivo Pad Air Tablet की पूरी जानकारी

आपको बता दें वीवो के इस नए अपकमिंग टैबलेट में आपको कई सारे अमेजिंग और माइंड ब्लोइंग दिए जाना तय है. वहीं इसकी बैटरी भी काफी तगड़ी होने वाली है जो की 8,500mAh की ढूंढ बैटरी होगी. इसकी बैटरी आपको 44W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ मौजूद मिलेगी.

Vivo Pad Air कलर ऑप्शन

वीवो के जारी हुए टीजर के अनुसार आपको बता दें वीवो के इस न्यू अपकमिंग टैबलेट में आपको तीन कलर ऑप्शन देखने मिलेंगे जो की होंगे– फ्री ब्लू, ब्रेव पिंक और ईज़ी सिल्वर. इन कलर्स के साथ यह टैबलेट आएगा.

Vivo Pad Air Display Specifications

Display की जानकारी आपको दे देते है. इसकी डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11.5 इंच 2.8K (2800×1968 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी जाएगी. बाकी अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत अभी फिलहाल अधिकारिक तौर पर तय नहीं हुई है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version