Useful Gadgets For School-College Students: स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट के लिए पर्फेक्ट ये 5 गैजेट्स, बेस्ट फ्रैंड बनकर रहेंगे साथ

Useful Gadgets For School-College Students: स्टूडैंट लाइफ में कई ऐसे गैजेट्स है, जो लाइफ को बेहद आसान बना देते हैं, वो कौन-कौन से हैं, आप भी जान लिजिए

Useful Gadgets For School-College Students: गैजेट्स किसी की भी लाइफ को आसान बनाने में मदद करते हैं। कॉलेज स्टूडेंट हो या फिर स्कूल स्टूडैंट सब के लिए भी बाजार में कई तरह के गैजेट्स मौजूद हैं। वैसे तो बाजार में गैजेट्स की भरमार है। आज हम आपको कॉलेज स्टूडेंट के लिए बेहद काम के 8 गैजेट्स की जानकारी दे रहे हैं। आइए जानते हैं।

Useful Gadgets For School-College Students: बेहद काम के हैं ये गैजेट्स

  1. हार्ड ड्राइव

लैपटॉप या कम्प्यूटर की स्टोरेज ईजली फुल हो जाती है और बार बार स्टोरेज खाली करने की टेंशन होती है, इसके लिए एक हार्ड ड्राइव जरूर खरीद सकते हैं। और आप इसको काफी काम में ले सकते हैं। हाई-ड्राइव से आपको स्टोरेज की टेंशन नहीं रहेगी।

2. एलईडी डेस्क लैंप

पढ़ाई करते वक्त अच्छी रोशनी का होना बेहद जरूरी होता है। इससे आंखों की रोशनी पर कम असर पड़ता है। ऐसे में आप एलईडी डेस्क लैंप ले सकते हैं। ये आपको पढ़ाई में काफी मदद करेगा और आपके लिए पढ़ना काफी आसान हो जाएगा।

3. पावर बैंक

पावर बैंक भी स्कूलृ-कॉलेज स्टूडैंट्स के लिए बेहद जरूरी होता है। स्टूडेंट्स की लाइफ में स्मार्टफोन अब पढ़ाई के लिए भी काम में आता है, टीचर सारा होमवर्क फोन पर ही भेजती है और इसकी बैटरी को कहीं भी चार्ज करने के लिए पॉवर बैंक बड़े ही काम का गैजेट है।

4. ई-बुक रीडर

टैबलेट जैसा दिखने वाला ई-बुक रीडर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है जो कि आपकी पढ़ाई में बेहद काम आएगा। ई-बुक रीडर काफी काम आने वाला गैजेट है और इस गैजेट् से आपको काफी सुविधा पढ़ाई में मिलने वाली है। आप सभी अपनी स्टडी नोट्स इसमें बना सकते हैं और इक्जाम के टाइम पढ़ सकते हैं।

5. यूएसबी पोर्ट हब

हाई स्पीड में डाटा ट्रांसफर या कई डिवाइस को एक साथ कनेक्ट करने के लिए ये डिवाइस काफी कारगर है। इसमे अपनी रिलेटड जानकारी को रख सकते हैं और आप इसके आगे भी यूज में ले सकते हैं। स्टूडैंट लाइफ में इसका होना भी काफी जरूरी है, जिससे कि दूसरे डिवाइस को आसानी से जोड़ा जा सके।

ये भी पढ़े- http://Top Selling Smartphone In India-Pakistan: भारतीय ही नहीं पाकिस्तान में भी सब दीवाने हैं इस फोन के, छप्परफाड़ हुई बिक्री

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles