Home गैजेट्स Valentine Offer On Apple iPad : वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को दें...

Valentine Offer On Apple iPad : वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को दें ऐप्पल का iPad, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Valentine Offer On Apple iPad : अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को खास फील कराना चाहते हैं तो ये गिफ्ट आइडिया आपके लिए है।

Valentine Offer On Apple iPad : वैलेंटाइन वीक चल रहा है। 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक के लिए कपल्स के लिए ये दिन काफी खास माने जाते हैं अभी बस रोज डे और पर्पोज डे गया है आपको बता दें कि आगे वैलेंटाइन डे है।

अगर आपका या आपकी भी कोई समवन स्पेशल है तो हम आपको बेहतर गिफ्ट आइडिया बताते हैं। आप चाहें तो अपनी गर्लफ्रेंड को एपल का आईपैड गिफ्ट में दे सकते हैं सबसे अच्छी बात ये है कि ये आपको डिस्काउंट के साथ काफी कम कीमत में मिल रहा है

Valentine Day Sale Offer: iPad, स्मार्टफोन, गैजेट्स सब शामिल

रिटेलर की वैलेंटाइन डे सेल में आपको स्मार्टफोन, गैजेट्स, ऑडियो डिवाइस आदि पर शानदार डील ऑफर की जा रही है। बता दे कि विजय सेल में आईपैड काफी सस्ते में मिल रहा है और इस आईपैड की ओरिजनल कीमत 32,900 रुपये है लेकिन आप इसे 9 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 29,900 रुपये में खरीद सकते हैं। ये Apple का iPad 9th Generation है, जो बेहद मार्डन टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में आता है।

Valentine Offer On Apple iPad : इतनी है कीमत

ऐप्पल नाइंथ जेनरेशन आईपैड की बात करें तो इसकी ओरिजनल कीमत 48,900 रुपये है लेकिन आप इसे 11 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 43,490 रुपये में खरीद सकते हैं। ये आपके लिए बंपर ऑफर है।बता दें कि Apple iPad 9th Gen का (256 GB) वाला मॉडल है और अगर आप इसे खरीदने के लिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा यहां मिल सकता है।

ईयरबड्स, स्मार्टफोन पर भी मिलेगा डिस्काउंट

वैलेंटाइन सेल ऑफर से आप दूसरी आइटम जैसे ईयरबड्स, स्मार्टफोन या दूसरे इलेक्टॉनिक डिवाइस भी खरीद सकते हैं आपको लगभग सभी डिवाइस पर बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है। इसका पर्फेक्ट फायदा उठाने का ये बेहद ही शानदार मौका है।

Also Read- Valentine’s Day Celebration: वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए करें सरप्राइज प्लान, जानें आइडिया

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version