Vivo : दोस्तों अब वीवो ने सबको पीछे करते हुए लॉन्च कर डाला है अपना एक न्यू स्मार्टफोन जिसका देख सबकी आंखे फटी की फटी रह गई है. जी हां दोस्तों इस बार विवो ने लॉन्च किया है अपना Vivo Y78+ (T1) स्मार्टफोन.
इस फोन का लुक काफी स्टाइलिश और ब्यूटीफुल है. साथ ही इसका बैक कैमरा एकदम बिंदास और आकर्षित कर देने वाला है. आईए जानते है पूरी डिटेल इस Vivo Y78+ (T1) स्मार्टफोन की.
Vivo Y78+ (T1) Display
इस फोन में आपको मिलने वाली है एक बड़ी वाली फुल एचडी वाली 6.78-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले स्क्रीन, जो कि स्नैपड्रैगन 695 SoC, 12GB रैम के साथ आयेगी. इस डिस्प्ले का 120Hz रिफ्रेश रेट होगा, जो की OLED डिस्प्ले है.
स्टोरेज के मामले में इसमें आपको 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम भी लेटेस्ट वर्जन पर काम करेगा.
Vivo Y78+ (T1) Price
Vivo Y78+ (T1) 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत बाजार में पढ़ने वाली है आपको लगभग 18,200 रुपये तक
वहीं दूसरे वेरिएंट यानि 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत आपको पढ़ने वाले है करीब 20,500 रुपये तक. इस फोन के अंदर आपको कई कलर ऑप्शन भी मिल रहे है. इसमें आपको वार्म सन गोल्ड, स्काई ब्लू और मून शैडो ब्लैक कलर का ऑप्शन दिया जा रहा है.
Vivo Y78+ (T1) Battery
इसमें आपको मिल रही है तगड़ी वाली 5,000mAh की दमदार बैटरी, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Vivo Y78+ (T1) Camera
फोटोग्राफी के लिए बैक में इसके डुअल-कैमरा सेटअप मौजूद है. जिसमे आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा दिया जा रहा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें