Vivo : वीवो ने एक बार फिर अपने एक न्यू हैंडसेट के साथ एंट्री ले ली है. आपको बता दें इस बार विवो ने अपनी Vivo X90 सीरीज को आगे बढ़ाते हुए ही इसी का एक न्यू मॉडल लॉन्च किया है. इस नई सीरीज के नए मॉडल का लुक एकदम हटके है जो कि ओप्पो और वन प्लस जैसी फोन कंपनियों के पसीने निकाल रहा है.
इस बात वीवो ने पेश किया है Vivo X90S स्मार्टफोन, इस फोन में आपको तगड़ी बैटरी दी जा रही है जो की फुल सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ अवेलेबल होगी. इसके अलावा इसके बैक पैनल वाले कैमरा की जानकारी दे तो इसका बैक कैमरा एकदम डीएसएलआर वाली कैमरा क्वालिटी का दिया गया है, जिससे आप फोटो या वीडियो लेंगे तो आपके फोटो और वीडियो में चार चांद लग जायेंगे.
Vivo X90S Smartphone Details
आइए पूरी जानकारी पूरे विस्तार से जानते है Vivo X90S स्मार्टफोन की, आपको बता दें इस फोन के अंदर आपको मिलने वाली है बेहतरीन स्क्रीन जो कि 6.78 इंच की होगी. यह डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलने वाली है जो कि फुल एचडी में उपलब्ध है.
वहीं फोन में अगर मिलने वाले इनबिल्ट इंटरनल स्टोरेज की जानकारी दे तो इस फोन में आपको दिया जा रहा है 12जीबी रैम और 512जीबी तक का इनबिल्ट इंटरनल स्टोरेज. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम आपको मिलेगा Andorid 13 पर आधारित.
Vivo X90S SmartPhone Battery Response
Vivo की इस फोन की धाकड़ बैटरी की जानकारी दे तो इस फोन में आपको मिलेगी 120w वाली फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mah की धांसू बैटरी.
Vivo X90S Smartphone Camera
अब बात आती है इसमें मिलने वाले कैमरे की तो इस फोन का मैन यानी कि प्राइमरी कैमरा होगा 50 MP का, वहीं इसका दूसरा और तीसरा कैमरा होगा 12 + 12 मेगापिक्सल का. फ्रंट के लिए दिया है 32 MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा.
Vivo X90S Smartphone Price
इस फोन में आपको कई अलग अलग ऑप्शन के वेरिएंट मिल रहे है. कीमत के मामले में इस फोन के शुरुआत वेरिएंट की कीमत 45,300 से शुरू है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत पढ़ जायेगी आपको लगभग 53,300 तक की.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें