Home गैजेट्स 16GB रैम और शानदार कैमरा के साथ लॉन्च होगा VIVO S18,बेहतरीन होगा...

16GB रैम और शानदार कैमरा के साथ लॉन्च होगा VIVO S18,बेहतरीन होगा इसका डिजाइन,जानिए फीचर डीटेल्स

Vivo s18 स्मार्टफोन कई फीचर्स के साथ जल्द मार्केट में लांच होने वाला है।फिलहाल इस स्मार्टफोन को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने नहीं आई ह।

VIVO S18: वीवो का कोई स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होता है जिसे यूजर्स खूब पसंद करते हैं। एक बार फिर से VIVO का एक जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है जिसके बारे में कंपनी अभी तक लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। इस सीरीज में VIVO S18 को लेकर खूब चर्चा किया जा रहा है लेकिन कंपनी के द्वारा इसके तीन मॉडल को पेश किया जा सकता है।

VIVO S18 को लेकर कंपनी ने बताया अपना प्लान

इस लिस्ट में आपको VIVO S18, Vivo S18e and Vivo s18 Pro का नाम शामिल है। वीवोS17 के सक्सेस होने के बाद कंपनी के द्वारा एक बार फिर से अपने शानदार स्मार्टफोन को उतारने का प्लान बनाया जा रहा है।हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है

Also Read:लड़कियां क्लिक करेंगी खचाखच फोटो, लॉन्च हुआ Vivo Y01 Smartphone

 खास होगा इस स्मार्टफोन का फीचर 

बात अगर फोन के सर्टिफिकेशन की करें तो आपको इसके बारे में कई तरह की जानकारियां मिल जाएगी।VIVO S18 बेंचमार्क साइट पर आपको नजर आएगी जिसमें फोन के बारे में बड़ी जानकारी दी गई है।

 दिसंबर में लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन 

इस स्मार्टफोन को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है और इस बात का घोषणा कंपनी जल्दी करेगी।इसका डिजाइन का फर्स्ट लुक सामने आया है।इस स्मार्टफोन को प्लेटफार्म पर मॉडल नंबर V2323A के साथ देखा गया था।

इस स्मार्टफोन में चिपकोर 1.80GHz पर क्लॉक दिया गया है और इसमें तीन कर 2.40GHz और मेंन कोर 2.63GHz पर क्लॉक किया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7 zen 3 देखने को मिलेगा। इसमें 16GB रैम के साथ पर दिया गया है यानी किया एक पावरफुल डिवाइस होगा।

Vivo S18 बेंचमार्क स्कोर्स (Vivo S18 benchmark scores) की बात करें तो इसने सिंगल कोर के साथ 1,221 पॉइंट्स हासिल किए जबकि मल्टी कोर के साथ 3,468 पॉइंट्स हासिल किए हैं। इससे पहले फोन चीन की सर्टिफिकेशन 3C पर स्पॉट किया जा चुका है, जिसके मुताबिक इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है। डिवाइस को पोर्सलेन और जेड कलर में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें यूनीक पैटर्न डिजाइन देखने को मिलने वाला है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version