Home गैजेट्स सबकी बोलती बंद करने Vivo X100 Series की दस्तक, भौकाल लुक के...

सबकी बोलती बंद करने Vivo X100 Series की दस्तक, भौकाल लुक के साथ तगड़े फीचर्स

Vivo X100 : दोस्तों वीवो स्मार्टफोन कंपनी बहुत बड़ा धमाका करते हुए लॉन्च करने वाली है अपनी न्यू सीरीज के स्मार्टफोन, जिसके अमेजिंग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सबका दिल जीत रहे है.

Vivo X100 : दोस्तों वीवो स्मार्टफोन कंपनी बहुत बड़ा धमाका करते हुए लॉन्च करने वाली है अपनी न्यू सीरीज के स्मार्टफोन. हमेशा विवो अपने ऐसे लुक वाले फोन लॉन्च करती है जिसका लुक और डिज़ाइन एकदम किलर होते है. रिपोर्ट्स के माने तो वीवो इस बार अपने Vivo X100 सीरीज वाले फोन लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है. इस सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च होने जा रहे है. पहला Vivo X100, दूसरा Vivo X100 Pro और तीसरा Vivo X100 Pro+ 5G Smartphone.

जानकारी के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट में इस सीरीज वाले फोन की कुछ डिटेल्स लीक हुई है. लीक हुई फोटो और विडियो में स्मार्टफोन का लुक ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है, इसपर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. कहा जा रहा है की तीनों हैंडसेट के बैक साइड आपको तीन कैमरे वाला सेटअप मिलने वाला है. तीनों बैक में कैमरा क्वालिटी A 1 है. इसके अलावा इसका बैटरी बैकअप एकदम बिंदास और तगड़ा रहने वाला है. जो आपको लंबा बैकअप देने में सक्षम रहने वाली है. बाकी क्या कुछ सामने आया है निकलकर आइए जानते है पूरे विस्तार से नीचे इस खबर में.

Vivo X100 Series Details

अभी वीवो की ओर से आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है. लेकिन लीक हुई रिपोर्ट में निकलकर सामने आया है की Vivo X100 और Vivo X100 प्रो के कैमरा तीन सेटअप वाले मिलेंगे. जिसमें पहला रियर कैमरा सेटअप में Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर के साथ दिया जाएगा.

वहीं इस Vivo X100 सीरीज को सबसे पहले 13 नवंबर को चीन में लॉन्च करने की तैयारी है.उसके बाद ही यह इंडिया में कब तक आयेगा अभी ऑफिशियल तौर पर यह तय नहीं हुआ है.

Vivo X100 Price

बता दे अगर कीमत की जानकारी दे तो आपको यह फोन CNY 3,999 यानी 45 हजार रुपए के आसपास तक का पढ़ सकता है. कीमत की जानकारी भी लीक हुई रिपोर्ट में बताई गई है, आधिकारिक तौर पर कीमत इसकी अभी तय नहीं हुई है. इंडियन फोन मार्केट में इसकी कीमत क्या होने वाली है यह अभी देखा जायेगा.

लल्लनटॉप लुक में OnePlus Nord 3 लॉन्च, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ कीमत कम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version