Home गैजेट्स Vivo Y19e Launch: इस दिन धूम मचाने आ रहा है वीवो वाई...

Vivo Y19e Launch: इस दिन धूम मचाने आ रहा है वीवो वाई 19e धांसु फोन, फीचर्स-कीमत की पूरी जानकारी यहां

Vivo Y19e Launch: वीवो Y सीरीज के नए फोन Vivo Y19e को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है। ऑफिशयली तो अभी कोई जानकारी नहीं है, पर जल्द ही इसकी बात बन जाएगी।

Vivo Y19e
Vivo Y19e

Vivo Y19e Launch: हाल ही में वीवो वाई सीरीज का फोन IMEI डेटाबेस में नोटिस किया गया है। इसके बाद ये सोचना दूर नहीं कि इसकी लॉन्चिंग डेट पास ही है। साल के अंत या जनवरी में इस फोन को पेश किये जाने की संभावना है। IMEI डेटाबेस की मानें तो इस वीवो वाई 19ई का मॉडल नंबर V2431 है। कुछ मिली खबरों के मुताबिक Vivo Y19s जैसे ही इस फोन में फीचर्स हो सकते हैं।

वीवो Y19s के स्पेसिफिकेशन

वीवो के वाई19एस फोन में फाइन फीचर्स दे रखें है इसमें 6.68 इंच का एचडी+ डिस्प्ले शामिल किया है और ये 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। इस डिवाइस में Unisoc T612 चिपसेट, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है और फोन प्रोसेसर के दम पर Unisoc T612 चिपसेट के साथ बेहद ही स्ट्रांग दिख रहा है।

इस फोन के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है जो एलईडी फ्लैश के साथ बाजार में आता है। इसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का तो दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी शामिल किया गया है।

बैटरी दमदार

Vivo Y19s का स्टोरेज मेमोरी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। बता दें कि Vivo Y19s में 5500mAh बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस Android 14 आधारित FuntouchOS 14 इंटरफ़ेस के साथ आता है।

Y19s को MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और IPX4, IPX6 रेजिस्टेंस प्राप्त है और यह डिवाइस इसी साल 2024 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है। Vivo Y19s में 6.68-इंच HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है, जो काफी बेहतरीन है। इसमें कंपनी IPX4 वॉटर रेसिस्टेंस और IPX6 डस्ट रेसिस्टेंस ऑफर कर रही है। फोन में आपको 1टीबी तक का मेमरी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा।

ये भी पढ़े- http://Year Ender 2024: जाने वाले इस साल में गूगल पर इन नेताओं को सबसे ज्यादा किया गया सर्च, आप भी जानें इनके नाम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
Exit mobile version